‘Tera’h welcome
दामिनी को दी संवेदनाएंसिटी में हुई पार्टीज में 'दामिनीÓ के लिए संवेदनाएं भी दिखीं। पार्टी की शुरुआत ही 'दामिनीÓ को श्रद्धांजलि अर्पित करके हुई। आम्रपाली के जीएम राजीव ने बताया कि 'दामिनीÓ का दुख तो सभी क ो है, इसके लिए पार्टी की शुरुआत ही 'दामिनीÓ के लिए मौन रखने के बाद ही होगी। वहीं बरेली क्लब की पार्टी में भी 'दामिनीÓ के लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। जश्न में नहीं दिखा जोशसिटी के क्लब्स और होटल्स में न्यू ईयर का जश्न तो मना, पर बीते सालों वाला एक्साइटमेंट नहीं था। यही नहीं पार्टीज में पहुंचने वालों की संख्या भी कंपेरिटिवली कम रहीं। सिटी में स्वर्ण टावर, एग्जीक्यूटिव क्लब, बरेली क्लब जैसी जगह मिड नाइट में केक काटकर नए साल का स्वागत किया गया। डांस-मस्ती भी की।नहीं हुई पाटी
आम तौर पर न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर होने वाली कॉलोनी पार्टीज की बजाय रेजीडेंट्स ने दिन में कैंडिल मार्च निकाला। कॉलोनी के पार्क ों में कैंप फायर के साथ न्यू ईयर पार्टीज ऑर्गनाइज की जाती हैं। पर यहां इस बार पार्टीज प्लान तो की गईं, पर 'दामिनीÓ का गम इन पार्टीज पर भारी पड़ा।धूम-धड़ाके संग आया नया आई नेक्स्ट
मंडे की रात घड़ी की सूई 12 पर पहुंचते ही आई नेक्स्ट के नए रूप से परदा हट गया। आम्रपाली माल में नए साल का वेल्कम करने के लिए जुटे लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच आई नेक्स्ट के नए लोगो का स्वागत किया। आई नेक्स्ट के न्यू लोगो का इनॉग्रेशन चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसीडेंट राजेश गुप्ता और आम्रपाली गु्रप के चेयरमैन राजीव कुमार ने किया। आई नेक्स्ट के नए कलेवर को लोगों ने सिर आंखों पर बैठा दिया। इस मौके पर रंगारंग प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए गए।