जनसुनवाई पर आई दस शिकायतें, पांच का मौके पर ही निस्तारण
बरेली(ब्यूरो)। लोगों की समस्याओं का त्वरित रुप से निदान के लिए नगर आयुक्त व महापौर ने मंगलवार को संयुक्त रुप से जनसुनवाई की। निर्माण, स्वास्थ्य व अन्य विभागों से कुल दस शिकायतों में पांच का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया, जबकि पांच शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। विभागों को दिया निर्देश
शासन के निर्देश पर हर मंगलवार को जनसुनवाई करने के पहले दिन नगर आयुक्त अभिषेक आनंद व महापौर डा। उमेश गौतम ने जनता दरबार लगाया। इस दौरान संभव पोर्टल पर आई शिकायतों के साथ जनसुनवाई में अतिक्रमण, टैक्स व नाली जाम की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों के समस्या का तत्काल निस्तारण कराया गया। जबकि पांच शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद व महापौर डा। उमेश गौतम ने जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को बेहद गंभीरता से सुना। वहीं जनसुनवाई में लेट पहुंचने पर पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान को फटकार भी लगाई। अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, अजीत कुमार ङ्क्षसह, मुख्य अभियंता भूपेश कुमार ङ्क्षसह, जलकल महाप्रबंधक आरके यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी महातम यादव, कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना, लेखाधिकारी अनुराग ङ्क्षसह रहे।
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस
आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अशोक कुमार समेत चार विभागों के अधिकारियों को नोटिस दिया गया। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने स्वास्थ्य विभाग की सबसे अधिक शिकायतें होने पर नाराजगी जताते हुए डा। अशोक कुमार को फटकार लगाई। साथ ही भविष्य में शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।