टिनी टॉट्स पर टेंप्रेचर का टॉर्चर
भरी दोपहर में होती है छोटे बच्चों के स्कूल की छुट्टी
गर्मी से बेहद परेशान होते हैं नन्हें-मुन्हे BAREILLY: मई के आते ही गर्मी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सिटी में पारा 42 को भी पार कर गया है। वैसे पारे के इस 'हॉट पंच' से यूं तो सभी निढाल नजर आ रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मार छोटे-छोटे मासूमों पर पड़ रही है। भरी दोपहरी में चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच उनके स्कूल की छुट्टी होती है, जिससे नन्हें-मुन्हों को काफी परेशानी होती है। गर्मी का ये टशन देखकर पेरेंट्स भी टेंशन में आ रहे हैं और खुद ही बच्चों को लेने स्कूल पहुंच रहे हैं। अब सभी पेरेंट्स इसी उम्मीद में हैं कि किसी तरह स्कूल की टाइमिंग कम हो जाए या फिर समर वैकेशन जल्द अनाउंस हो हो जाएं। Unit test की मजबूरीमई शुरू होते ही गर्मी सभी को रुलाने लगी है। छोटे स्कूली बच्चे तो सबसे ज्यादा परेशान होते हैं। पांच घंटे के स्कूल के बाद जब वह अपने घर के लिए निकलते हैं तो चिलचिलाती धूप उनके मासूम चेहरे को झुलसाने लगती है। दोपहर 12:30 बजे छुट्टी होते ही उन्हें घर जाने की खुशी तो होती है पर तेज धूप और चुभती गर्मी उनके चेहरे पर यह खुशी जाहिर नहीं होने देती। पेरेंट्स भी अपने लाडलों की चिंता में तप कर स्कूल तक खिंचे चले जाते हैं। कोई जूस पिलाकर उनकी गर्मी शांत करता है तो कोई अपने पल्लू से ठंडी छांव देने की कोशिश करता है। हर तरीके से पेरेंट्स अपने लाडलों की थकान कम करने में रहते हैं। चाहते तो वे भी हैं कि बच्चों को इस गर्मी के मौसम में थोड़ी रियाअत मिल जाए लेकिन यूनिट टेस्ट की मजबूरी के आगे वे बेबस नजर आ रहे हैं।
Summer vacations का इंतजार बेबस पेरेंट्स को स्कूल मैनेजमेंट से उम्मीद बंधी है कि तेज गर्मी को देखते हुए वे स्कूल की टाइमिंग कम कर दें, लेकिन फिलहाल स्कूल्स की तरफ से ऐसी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अब उनकी उम्मीद समर वैकेशंस से ही है। सभी पेरेंट्स मई से स्टार्ट होने वाले समर वैकेशंस का बेसब्री से वेट कर रहे हैं। बदल सकती है Timingतेज गर्मी को देखते हुए स्कूल्स मैनेजमेंट टाइमिंग में बदलाव कर सकते हैं। इंडीपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ने इसके संकेत भी दिए हैं। एसोसिएशन का कहना है कि पारा कम नहीं हुआ तो नेक्स्ट वीक से स्कूल की टाइमिंग को दो से ढाई घंटा कम कर दिया जाएगा। फिलहाल वे मौसम विभाग की प्रिडिक्शंस पर नजर गड़ाए हुए हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि क्0 मई से स्कूल्स में समर वैकेशंस स्टार्ट हो जाएंगे। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार हर स्कूल जल्द ही समर वैकेशन की सही डेट डिक्लेयर कर देगा।
मेरा बच्चा नर्सरी में है। दोपहर में बच्चों का स्कूल छूटना आफत है। हालांकि स्कूल में यूनिट टेस्ट चल रहे हैं, लेकिन फिर भी टाइमिंग कम करने के लिए कुछ सोचना चाहिए। - विष्णु शर्मा, पेरेंट गर्मी तो बहुत है लेकिन क्या करें बच्चों को स्कूल तो भेजना जरूरी है। मेरा बच्चा केजी में है। बस समर वैकेशन स्टार्ट होने का वेट कर रहे हैं। - शक्ति सिंह, पेरेंट गर्मी का यही हाल रहा तो नेक्स्ट वीक से स्कूल्स की टाइमिंग में बड़े पैमाने पर बदलाव किया जाएगा। क्0 मई से स्कूल्स समर वैकेशन अनाउंस करना शुरू कर देंगे। हर स्कूल अपने अनुसार डेट डिक्लेयर करेगा। - राजीव ढींगरा, प्रेसीडेंट, इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन