Temperature downfall continues...
Head lights रहीं onवेदर एक्सपर्ट के मुताबिक मंडे क ो दर्ज किया गया मैक्सिमम टेंप्रेचर सामान्य से 9 डिग्री कम दर्ज किया गया। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर सामान्य से एक डिग्री कम हो गया। सुबह 11 बजे तक भी लोगों को व्हीकल्स की हेड लाइट्स ऑन रखनी पड़ी। मंडे क ो ह्यूमिडिटी 90-100 परसेंट के बीच ही दर्ज की गई। इसकी वजह से हवा में काफी ठंडक बनी रही। मौसम वैज्ञानिक डॉ। एचएस कुशवाहा ने बताया कि वेस्टर्न विंड्स की वजह से ही ठंड बढ़ती जा रही है। पर मौसम के जल्द ही सामान्य होने के भी आसार हैं। बाधित रही बिजली
बारिश की वजह से इलेक्ट्रिक टॉवर के गिरने का प्रभाव मंडे को दिनभर लोगों को सताता रहा। स्थिति यह रही है कि सिर्फ 13-14 घंटे ही बिजली सप्लाई हुई. बाहर तेज ठंड और घर में बिजली गुल होने से लोगों को कहीं भी राहत नहीं मिली। बार-बार ट्रिप कर रही बिजली की वजह से सब स्टेशन पर पूरे दिन फोन की घंटी घनघनाती रही। हाइडिल कर्मचारियों की मानें तो सब स्टेशन पर कोई टेक्निकल फाल्ट नहीं है। ठंड में बढ़े ओवरलोड के चलते बिजली सप्लाई ट्रिप हो रही है। बारिश के समय जो इलेक्ट्रिक टॉवर गिरे हैं उसे सही किया जा रहा है। फिलहाल इसमें वक्त लगेगा।