Bareilly: वैलेंटाइन वीक में जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं जवां दिलों की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं. फ्राइडे को टैडी डे है. टैडी वास्तव में प्यार अपनेपन का प्रतीक है. गल्र्स में टैडी को लेकर ज्यादा क्रेज रहता है. सिटी में भी ऐसा ही क्रेज देखने को मिला. अनम को जहां बर्थडे गिफ्ट के रूप में सिर्फ टैडी पसंद हैं तो प्रोमिला क ो हसबैंड से मिलने वाले हर गिफ्ट में टैडी ही पसंद है. वास्तव में टैडी में तो जैसे इनकी जान बसती है.


परिवार का हिस्सा हैं teddy


प्रोमिला ने अपने घर को टैडी से ही सजाया है। यह तो उनके परिवार का हिस्सा है। प्रोमिला बताती हैं कि जब उनकी शादी के बाद हसबैंड ने उनकी डिमांड पूछी थी तो उन्होंने टैडी देने के लिए बोला था। उसके बाद से तो जिंदगी की हर छोटी-बड़ी खुशी में हसबैंड से उन्हें टैडी ही गिफ्ट में मिला। इतना ही नहीं उन्होंने अपने टैडीज के लिए डिफरेंट कलर्स की ड्रेसेज भी तैयार  करवाई हैं, जो उनके घर के इंटीरियर्स से मैच करती हैं। उन्होंने बताया कि हर तीन महीने बाद वह उनकी ड्रेसेज चेंज करती हैं। इससे हर बार घर का इंटीरियर भी बदल जाता है और मूड भी फ्रेश हो जाता है। उनके घर के हर कोने में टैडी देखने को मिल सकते हैं, फिर चाहें वह किचन हो, ड्रॉइंग रूम हो या फिर बेडरूम। क्रिसमस पर इस घर का नजारा कुछ खास ही होता है। Fresh होता है mood

अनम कहती हैं कि उन्हें हर बर्थडे पर टैडी का गिफ्ट ही पसंद है। फिर चाहे देने वाले मॉम-डैड हों या फिर फ्रेंड्स। उन्हें अपने टैडीज से इतना प्यार है कि क ोई उन्हें हाथ भी लगाए तो वह नाराज हो जाती हैं। या यूं कहें कि ये टैडीज ही इनका संसार है। कहती हैं कि जब भी मूड खराब होता है तो इन टैडीज से बात करके ठीक हो जाता है। उन्हें टैडीज में व्हाइट चिंटू बहुत पसंद है। यह उन्हें उनकी सिस्टर सबा ने गिफ्ट किया है। वह एक टैडी को पापा कहती हैं। वह उन्हें पापा ने गिफ्ट किया था। उन्होंने बताया कि पापा जॉब की वजह से अक्सर बाहर रहते हैं। जब भी उन्हें पापा की याद आती है वह उसे अपने साथ रखती हैं। कहती हैं उन्होंने सबसे ज्यादा जिद भी टैडी बीयर्स के लिए ही की है।

Posted By: Inextlive