परीक्षा में ड्यूटी करने को मास्साब के हजारों नखरे
ड्यूटी न करने पड़े इसके लिए बना रहे बहाने
ड्यूटी न करने से परीक्षा केंद्रों पर हो रही दिक्कत >BAREILLY: परीक्षा के दौरान इंविजिलेटर्स की भारी कमी है। पहले पेपर में अरेंजमेंट्स की पोल खुलने के बाद भी आलाधिकारियों ने इस स्थिति से निबटने के लिए कोई सख्त कदम नही उठाया। अब आलम यह है कि टीचर्स नियमों का फायदा उठाकर घर बैठे आराम फरमा रहे हैं। स्पेशली प्राइमरी के टीचर्स ने सेंटर्स पर ज्वाइन करने के बाद अब छुट्टी लेकर आराम करना शुरू कर दिया है। जिसका असर एग्जाम की सिक्योरिटी व अरेंजमेंट्स पर पड़ रहा है। ज्वाइन करने के बाद से गायबपहले दिन के पेपर में ड्यूटी से गायब रहने वाले प्राइमरी टीचर्स पर जब बीएसए सख्त हुए तो इनमें से कईयों ने इंविजिलेटर के तौर पर ड्यूटी ज्वॉइन तो कर ली, लेकिन उसके बाद से गायब हैं। कइयों ने लीव अप्लीकेशन लगा छुट्टी ले ली है। इन टीचर्स के बिना सेंटर्स की सुरक्षा व्यवस्था डवांडोल है। शहरी केंद्रों को छोड़ दें तो देहात के भ्0 से ज्यादा सेंटर्स पर यही स्थिति है। जिसमें सीबी गंज इंटर कालेज-सीबी गंज, दरबारी लाल शर्मा इंटर कालेज-रिठौरा, जीवी पंत इंटर कालेज-बहेड़ी, भारत इंटर इंटर कालेज-भोजीपुरा में सिर्फ ब् से 7 शिक्षक ही ड्यूटी पर पहुंचे हैं। सेंटर्स पर सिर्फ एक इंविजिलेटर के सहारे परीक्षा हो रही है। नियम के मुताबिक एक परीक्षा कक्ष में ब्0 स्टूडेंटस पर दो इंविजिलेटर्स होने चाहिए।
नहीं करना चाहते थे ड्यूटी ड्यूटी ज्वॉइन कर चुके प्राइमरी टीचर्स अपनी सुविधा के अनुसार ही एग्जाम में ड्यूटी करना चाह रहे हैं। दूर अंचल के इलाकों के सेंटर्स पर इनके नखरे परीक्षा पर भारी पड़ रहे हैं। पांचाल प्रदेश उत्तर माध्यमिक विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक का कहना है कि शाम की शिफ्ट में इंटर के ज्यादा स्टूडेंटस का सेंटर है, लेकिन इस शिफ्ट में प्राइमरी टीचर्स दूर एरिया के सेंटर्स से शहर स्थित घर पहुंचने में होने वाली दिक्कत का हवाला देकर ड्यूटी करने से इनकार कर देते हैं। इंटीरियर के सेंटर्स कृषि इंटर कालेज, आत्माराम इंटर कालेज-बल्लिया, आंनद भूषण मेमोरियल इंटर कालेज व अन्य के केंद्र व्यवस्थापक भी इसी बात से परेशान हैं। शहर में भी यही हालशहरी केंद्रों का भी यही हाल है, यहां सेंटर्स पर मांग के एक तिहाई प्राइमरी टीचर्स ही ड्यूटी करने पहुंचे हैं। कुल ख्म् केंद्रों में से क्क् केंद्र ऐसे हैं जहां ड्यूटी कर रहे टीचर्स बीमारी का बहाना बनाकर छुटटी की फिराक में हैं। साहू गोपी नाथ इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, मनोहर भू्रषण इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक इन टीचर्स की वजह से हो रही दिक्ततों का दुखड़ा रो रहे हैं।
अगर प्राइमरी टीचर्स ड्यूटी करने में आनाकानी कर रहे हैं तो केंद्र व्यवस्थापक अपने स्तर से इसे डील करें। इसमें मैं कुछ नही कर सकता। - आशुतोष भारद्वाज, डीआईओएस