भोजीपुरा : स्कूटी से घर लौट रही एक शिक्षिका को उसी के विद्यालय के प्रधानाचार्य ने रास्ते में रोक लिया। इस दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शिक्षिका के शोर मचाने ग्रामीण दौड़े पड़े। यह देखकर आरोपी वहां से भाग गया। पीडि़ता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

टीचर को रास्ते में रोका

बरेली शहर निवासी एक महिला भोजीपुरा इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है। थाने में दी गई तहरीर में पीडि़ता ने बताया कि वह प्रतिदिन शहर से स्कूटी से विद्यालय आती है। आरोप है कि वहां तैनात प्रधानाचार्य अक्सर उससे भद्दा मजाक करते थे। जिसे लेकर उसने कई बार विरोध भी किया। 26 फरवरी को जब वह विद्यालय की छुट्टी के बाद स्कूटी से घर जा रही थी। आरोप है कि तभी सायं लगभग सवा चार बजे मनेहरा गांव के समीप आम के बाग के पास भगवन्तापुर रोड पर प्रधानाचार्य केवेन्द्रपाल गंगवार ने उसका रास्ता रोक लिया। जैसे ही वह स्कूटी से उतरी, तभी आरोपी ने शिक्षिका को दबोच लिया तथा बाग की ओर खींचने लगा। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive