एग्जाम में ड्यूटी ना करने वाले बीसीबी के पांच टीचर्स को नोटिस
BAREILLY:
एडहॉक और परमानेंट टीचर्स से ही ड्यूटी कराने का लिया गया था डिसीजन टीचरों से जवाब तलब बीसीबी में एग्जाम के दौरान टीचर्स ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं। यह हमेशा से ही होता आया है। इसलिए यहां पर बाहरी टीचरों के मदद से एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है। इस बार इंप्रूवमेंट में प्रिंसिपल ने बाहरी टीचर्स की ड्यूटी लगाने से मना कर दिया। एडहॉक और परमानेंट टीचर्स से ही ड्यूटी कराने का डिसीजन लिया गया। इसके लिए उन्होंने नोटिस भी जारी किया था। बावजूद इसके टीचर्स बाज नहीं आ रहे हैं। वे ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं। बिना बताए गायब हाे गए टीचर्सप्रिंसिपल ने पहले ही सभी को ताकीद कर दिया था कि जो भी टीचर एग्जाम के दौरान गैरहाजिर रहेगा उसे अवकाश से पहले एप्लीकेशन देना होगा। लेकिन टीचर्स बिना बताए गैरहाजिर हो जा रहे हैं। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने ऐसे ही भ् टीचर्स को कारण बताओ नोटिस दिया है। इनमें से फ् परमानेंट और ख् एडहॉक टीचर्स हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि इनसे जवाब तलब किया गया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।