Teachers की 'demand’ से टले exams
बाकी exams पर संशयबीबीए, बीसीए और लॉ के अभी और एग्जाम्स बाकी हैं। जिन पर संशय बरकरार है। लॉ थ्री व फाइव ईयर के एग्जाम्स 31 को और बीबीए के एग्जाम्स 30, 31 जनवरी व 1, 2, 4 और 5 फरवरी को होने हैं। वहीं बीसीए का एग्जाम 30 को भी होना है। इन सभी एग्जाम्स को पोस्टपोन करने की नोटिस डिपार्टमेंट के बाहर चस्पा कर दी गई है।RU कर रहा इंकारएग्जाम्स पोस्टपोन करने के मसले पर आरयू एडमिनिस्ट्रेशन इंकार कर रहा है। रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने बताया कि बीसीबी को छोड़ दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स के कॉलेजेज में एग्जाम्स कंडक्ट कराए गए और आगे भी कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्यूजडे के एग्जाम्स को पोस्टपोन नहीं माना जाएगा और बाकी बचे एग्जाम्स को भी पोस्टपोन नहीं किया गया है।कर्मचारी और अस्थाई टीचर्स से कराएं exams
आरयू ने इस मसले को गंभीरता से लिया है। उसने पूरे प्रकरण पर प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही यह नोटिस भी जारी किया है कि निर्धारित बाकी सभी एग्जाम्स को कर्मचारियों और अस्थाई टीचर्स की सहायता से कंडक्ट कराया जाए।बाहर से आए स्टूडेंट्स हुए परेशान
थ्री व फाइव ईयर लॉ के फस्र्ट और फिफ्थ सेमेस्टर के एग्जाम्स 5 और 9 जनवरी को होने थे, जिसे पोस्टपोन कर 29 और 31 जनवरी को कर दिया गया। ट्यूजडे को शाम की पाली में 2 से 5 बजे तक लॉ के एग्जाम्स होने थे। लेकिन एग्जाम्स स्टार्ट होने से पहले ही डिपार्टमेंट के बाहर एग्जाम्स पोस्टपोन करने की नोटिस चस्पा कर दी गई। बरेली समेत बदायूं, शाहजहांपुर और दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स के स्टूडेंट्स एग्जाम्स देने पहुंचे तो उन्हें पोस्टपोन की इंफॉर्मेशन मिली। इससे स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ी। स्टूडेंट्स का कहना था कि पोस्टपोन की इंफॉर्मेशन एक दिन पहले ही देन चाहिए था। वहीं सुबह 10 से 1 बीबीए और बीसीए के एग्जाम्स कंडक्ट किए गए।पोस्टपोन नहीं माना जाएगा exams आरयू के रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने बताया कि किसी भी एग्जाम्स को पोस्टपोन नहीं माना जाएगा। इस मसले को एग्जामिनेशन कमेटी में रखा जाएगा। दो विकल्प पर चर्चा हो सकती है। या तो दूसरे पेपर से दोबारा एग्जाम कराई जाए या फिर बाकी पेपर्स में मिलने वाले माक्र्स के आधार पर भी इन पेपर्स में भी एवरेज माक्र्स दे दिया जाए। टीचर्स के सम्मान की लड़ाई में स्टूडेंट्स के हितों को एकदम किनारे रख दिया गया है।
यह बहुत गंभीर मामला है। दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स में एग्जाम्स कंडक्ट हुए हैं। बीसीबी में एग्जाम्स को पोस्टपोन नहीं माना जा सकता। बाकी सभी एग्जाम्स भी पोस्टपोन नहीं किए गए हैं। इस मसले पर एग्जामिनेशन कमेटी की मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा। कॉलेज को कहा गया है कि वे अस्थाई टीचर्स और कर्मचारियों की सहायता से एग्जाम्स कंडक्ट कराए।केएन पांडेय, रजिस्ट्रार, आरयू