Bareilly: रुहेलखंड यूनीवर्सिटी में चल रहे गेम्स इवेंट्स में टीचर्स पर कर्मचारियों का दबदबा कायम है. संडे को ऑर्गनाइज किए गए विभिन्न इवेंट््स में भी कर्मचारियों ने टीचर्स को मात दी. संडे को वालीबॉल 100 मीटर रन बैडमिंटन और म्यूजिकल चेयर्स कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज किया गया. यह स्पोट्र्स इवेंट आरयू के 37वें फाउंडेशन डे के अवसर पर ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं.


बैडमिंटन में रहा कड़ा मुकाबलासंडे को ऑर्गनाइज किए गए स्पोट्र्स इवेंट्स में सबसे दिलचस्प मुकाबला बैडमिंटन का रहा। इसमें कर्मचारी की टीम ने टीचर्स को एक कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। थर्ड और फोर्थ ग्रेड इम्प्लॉइज की टीम में टीचर्स की टीम को शिकस्त दी.उन्होंने दोनों सिंगल्स और डबल्स इवेंट अपने नाम किए। मैच में इम्प्लॉइ दीप जोशी ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। सिंगल्स इवेंट का पहला सेट टीचर डॉ। विरेंद्र मौर्या ने जीता लेकिन बाद में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दीप जोशी ने बाकी के दोनों सेट अपने नाम किए। Race में सुनील first
वहीं 100 मीटर रन में फोर्थ क्लास सुनील कुमार फस्र्ट पोजिशन पर रहे। राजमनी यादव सेकेंड और संजीव थर्ड पोजिशन पर रहे। थर्ड और फोर्थ क्लास इम्प्लॉइज के बीच हुए वालीबॉल इवेंट में फोर्थ क्लास टीम ने शानदार जीत हासिल की। वहीं फोर्थ क्लास और टीचर्स के बीच ऑर्गनाइज हुए इवेंट में टीचर्स टीम का पलड़ा भारी रहा। इवेंट्स के आयोजन में स्पोट्र्स काउंसिल के सेक्रेट्री प्रो। एके जैतली, ओपी मिश्रा, धमेंद्र कुमार सैनी, डॉ। हेम कुमार गौतम, समेत सभी टीचर्स, इम्प्लॉइज और स्पोटर्स काउंसिल के मेम्बर्स का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive