बीएसए को प्रमोशन में संशोधन व नियुक्तिपत्र की मांग के लिए शिक्षकों ने घेरा

BAREILLY:

मंडे बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर्स के हंगामे का दिन रहा, दोपहर में बीएसए आफिस जाकर प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों ने संशोधित स्कूल देने के लिए विभाग में जमकर हंगामा किया। जबकि देर शाम डीएम आवास पर शिक्षामित्रों ने समायोजन की मांग पर जमकर हंगामा किया। इन दोनों की हंगामों के बची अधिकारी का भारी भीड़ ने घेराव भी किया।

जांच शुरू होने से दबाव में बीएसए

बीएसए पर शिक्षामित्र समायोजन की जांच क्या बैठ गई है, ये अब ऐसे किसी भी काम से कतरा रहे हैं, जहां 'फायदे' की संभावनाएं हो। ताकि जांच का मुद्दा गर्म रहने तक छवि साफ सुथरी रहे। यही कारण है कि बीएसए आफिस पहुंचे प्रमोशन पा चुके शिक्षकों की अधिकारी ने एक न सुनी। इन शिक्षकों की मांग है कि अधिकारी उन्हें मन मुताबिक स्कूल में प्रमोशन लेने का अवसर संशोधन के माध्यम से दे, लेकिन बीएसए ने साफ शब्दों में संशोधन करने से मना कर दिया। बता दें कि शिक्षकों को प्रमोशन स्कूल में क्भ् मई तक ज्वाइन करना है।

नियुक्ति पत्र न बांटने पर हंगामा

नगर क्षेत्र के म्0 शिक्षामित्र समायोजन का नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाने से खफा हैं। इन्होंने जल्द नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग की थी, जिस पर बीएसए ने शासनादेश आते ही नियुक्तिपत्र बांटने का आश्वासन दिया था। ये शासनादेश 7 मई को आ चुका है। बावजूद इसके नियुक्ति पत्र नहीं बांटा गया। अधिकारी ने वायदा नहीं निभाया। ऐसे में नगर क्षेत्र के शिक्षामित्रों ने डीएम आवास पर देर शाम बीएसए को घेर लिया। बीएसए यहां डीएम द्वारा ली गई मीटिंग के चलते मौजूद थे। घेरावा के बाद बीएसए ने एक-दो दिन में ही नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन दिया है।

Posted By: Inextlive