आचार्य प्रमोद कृष्णम् के साथ मिलकर किया हम का गठन

BAREILLY:

पॉलीटिक्स में अपनी जड़ें जमाने में जुटे मौलाना तौकीर रजा खां ने एक और दांव खेला है। उन्होंने अपनी पार्टी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) को भंग कर कर दिया है। वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम् को साथ मिलकर हिंदुस्तान यूनाइटेड मूवमेंट (हम) के गठन का एलान किया है। आचार्य इस नई पार्टी के प्रेसीडेंट भी बनाया गया है जबकि मौलाना संयोजक रहेंगे। वेडनसडे को अपने आवास पर प्रेस क्रांफ्रेंस कर अचानक उन्होंने पार्टी को भंग करने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। पार्टी के लिए नए लोगों के रजिस्ट्रेशन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। फ् मार्च को नई दिल्ली में पार्टी की अहम बैठक होगी जिसमें भावी रणनीति का खुलासा भी किया जा सकता है।

धर्म की राजनीति करने वालों को रोकने के लिए

पुरानी पार्टी को भंग करने के पीछे उन्होंने पल-पल बदलते राजनीतिक समीकरणों की ओर ईशारा किया। वैसे भी सत्तादल पार्टी के साथ उनके रिश्ते बिगड़ने के बाद मौलाना तौकीर अपने लिए नए सिरे से राजनीतिक जमीन तलाश रहे थे। उन्होंनें बताया कि अब देश में सेकुलर पार्टियों की आवश्यकता ज्यादा है। उन्होंने बताया कि आईएमसी को केवल मुस्लिम परस्त पार्टी के नजरों से देखा गया। जिसके चलते आम आदमी ने इससे कम ही जुड़ाव समझा। उन्होंने बताया कि अब वक्ता आ गया है कि राजनीति में सेकुलर लोग एकजुट हों और धर्म की राजनीति करने वालों को रोका जाए।

Posted By: Inextlive