Bareilly: ट्रैवलिंग के अद्भुत दृश्य देशभर के नेचर की झलक चेहरे पर दिखते भाव और सिस्टम से त्रस्त पब्लिक का दर्द. यह सब आईएमए हॉल में शुरू हुए दो दिवसीय फोटो एग्जिबिशन में दिखा. यहां वल्र्ड फोटोग्राफी डे पर फोटो विजन द्वारा सैटरडे को अखिल भारतीय फोटो एग्जिबिशन ऑर्गनाइज किया गया. एग्जिबिशन का इनॉग्रेशन मेयर डॉ. आईएस तोमर ने किया.


100 फोटो लगी प्रदर्शनी मेंएग्जिबिशन में डिसप्ले के लिए आए फोटोग्राफ्स में 5 फोटोज को अवार्ड के लिए चुना गया और 15 फोटो को विशेष योग्यता अवार्ड मिला। वहीं 150 फोटो को स्वीकृत किया गया। इनमें से 100 फोटोग्राफ्स क ो एग्जिबिशन में लगाया गया है। इनमें ब्लैक एंड व्हाइट, रंगीन, नेचर, फोटो जर्नलिज्म और फोटो ट्रैवल शामिल हैं। एग्जिबिशन को पहले ही दिन काफी अच्छा रिस्पोंस मिला। यहां स्टूडेंट्स की काफी ज्यादा भीड़ रही। कई स्टूडेंट्स ने तो फोटो के आगे खड़े होकर मोबाइल से अपनी तस्वीरे भी ली। प्रदर्शनी में लगे फोटोग्राफ्स को पांच कैटगरीज में प्रदर्शित किया गया।

Posted By: Inextlive