बरेली: बीसलपुर रोड स्थित हरुनागला में वेडनसडे की शाम नाले पर पटे स्लैब के धसने से डीजल से भरा टैंकर पलट गया था। साथ ही वहां खड़ी दो चार पहिया व बाइक भी उसकी बीच दब गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात तक चार क्रेन से टैंकर व गाडि़यों को निकालने का प्रयास किया। लेकिन, ऊपर हाईटेंशन लाइन होने की वजह से सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद दो अतिरिक्त क्रेन व एक जेसीबी की मदद से टैंकर को निकालने का प्रयास किया गया। पूरी रात बीत जाने के बाद सुबह करीब साढ़े सात बजे नाले का चौड़ीकरण कर टैंकर को बाहर निकाला गया।

सुबह को निकला टैंकर

एयफोर्स पर खाली होने जा रहे डीजल से भरा टैंकर को चालक ने हरुनगला के पास रमेश प्रधान के घर के सामने खाना खाने के लिए नाले पर पटे स्लैब पर खड़ा किया था। लेकिन, बिना किसी सपोर्ट के नाले पर पटे स्लैब से डीजल से भरे टैंकर का भार न झेला गया और स्लैब नाले में धंस गया। इससे टैंकर नाले में पलट गया। साथ ही वहां खड़ी दो कार व दो बाइक टैंकर के बीच दब गईं। इस दौरान घटनास्थल में अफरा-तफरी मच गई। वहीं कई लोग घटना की लाइव वीडियो बनाने में मशगूल रहे। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार क्रेन बुलाकर टैंकर व अन्य वाहनों को निकालने का प्रयास किया। लेकिन, नाले के ऊपर हाईटेंशन लाइन होने की वजह से सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद दो अतिरिक्त क्रेन व एक जेसीबी की मदद ली गई। लेकिन देर रात तक बात न बन सकी। इसके बाद जेसीबी से नाले का चौड़ीकरण किया गया। सुबह साढ़े सात बजे काफी मशक्कत के बाद टैंकर को बाहर निकाला गया।

काफी मशक्कत के बाद सुबह साढ़े बजे टैंकर को निकाला गया। डीजल की बर्बादी आदि की शिकायत आने पर जांच कराई जाएगी।

-नीरज मलिक, इंस्पेक्टर, बारादरी

Posted By: Inextlive