साफ-सफाई का रखें ध्यान, संचारी रोग का है ये समाधान
बरेली(ब्यूरो)। संचारी रोग से बचाव बेहद जरूरी है, इसके लिए स्वयं व आसपास की सफाई आवश्यक है। वहीं ऐसा न करने पर बारिश में जलभराव से मच्छर पनप सकते हैैं जोकि डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियां फैला सकते हैैं। पब्लिक अवेयरनेस को ध्यान में रखते हुए सैटरडे को संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया गया।
दिलाई गई शपथ
अभियान का इनॉग्रेशन वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ। अरुण कुमार ने किया, सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन, सीबीगंज यूपीएचसी प्रभारी डॉ। मधु गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर अवेयरनेस रैली की शुरुआत की। साथ ही संचारी रोग नियंत्रण करने के लिए सभी को शपथ दिलाई। डॉ। अरुण कुमार ने कहा कि बच्चों को नजर से बचाने के लिए माताएं काला टीका लगाती हैं, उसी प्रकार बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण जरुर करवाएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रशांत रंजन ने कहा कि मच्छरों से डेंगू, जेई, मलेरिया, चिकनगुनिया फैलता है। बचाव के लिए सामान्य साफ-सफाई, नालियों की सफाई, झाडिय़ों की कटाई जरूरी है। उथले हैंड पंप से पानी नहीं पीना चाहिए। पीने वाले हैंडपंप में पीला निशान लगाया जाता है। पानी को उबालकर ठंडा कर पीना सबसे अच्छा उपाय है।
बुक डिस्ट्रिब्यूशन के समय करेंगे अवेयर
स्कूलों में शिक्षकों के माध्यम से दिमागी बुखार व अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव, रोकथाम व उपचार के बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी दी जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से पुस्तकों के वितरण के समय अभिभावकों का भी संवेदीकरण किया जाएगा। स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतिस्पर्धा, निबंध लेखन आदि के माध्यम से छात्रों को रोगों से बचाव, पर्यावरणीय स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में बताया जाएगा।
घर-घर जाएंगी आशा
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान ही 17 अप्रैल से दस्तक अभियान शुरू होगा, इसमें
घर-घर संपर्क कर रहीं आशा स्टीकर लगाकर सुनिश्चित करेंगी कि घर के सदस्य किसी भी तरह के बुखार के समय नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर संपर्क करें। अभियान के दौरान आशा रोज अपने काम की सूचना एएनएम को उपलब्ध कराएगी। आशा बुखार, इंफ्लूएंजा, क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों और ऐसे मकान जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, उनकी जानकारी मुहैया कराएंगी। नोडल अधिकारी अर्बन डॉ। सीपी सिंह उपिस्थत रहे, वहीं बिथरी चैनपुर सीएचसी में संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ। हरपाल सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीएमओ डीआर सिंह और सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित गंगवार मौजूद रहे।