अपने रिक्स पर करें पार्क में चहलकदमी
बरेली (ब्यूरो)। अगर आप पार्क में घूमने और टहलने जा रहे है तो थोड़ा अलर्ट हो जाएं। क्योंकि पार्क में आप पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। पार्क में कोई भी अपराधी अवैध व धारदार हथियार के साथ प्रवेश कर आप पर हमला करने के साथ ही लूटपाट की घटना को अंजाम दे सकता है। शहर के सबसे बड़े पार्क गांधी उद्यान में प्रवेश करने वालों को किसी भी तरह से चेक नहीं किया जाता है। यही वजह है कि मंगलवार को एक शोहदे ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर ब्लेड से हमला कर दिया था। इसके बाद भी न तो पुलिस ने कोई सबब लिया और न ही पार्क में तैनात सिक्योरिटी कंपनी ही इसको लेकर गंभीर है। वेडनेसडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम पहुंची, लेकिन पार्क में किसी भी तरह की अलर्टनेस नहीं दिखाई दी।
बैग की चेकिंग नहीं
गांधी उद्यान पार्क बरेली शहर का सबसे बड़ा पार्क है। इस पार्क में सुबह मॉर्निंग वॉक से लेकर रात तक करीब पांच से छह हजार लोग आते है। पार्क में घूमने आने वालों में काफी संख्या में दूसरे जिले के लोग भी शामिल होते है। जो अपने साथ ही पार्क में छोटे बड़े बैग भी लेकर आते है। सुरक्षा के लिहाज से पार्क में ऐसे लोगों के बैग को पार्क में आने से पहले पूरी तरह से चेक करना जरूरी है। ताकि पार्क में कोई भी संदिग्ध वस्तु और हथियार लाने से लोगों को रोका जा सके। लेकिन जिला प्रशासन इसको लेकर अलर्ट नहीं है।
बता दें कि गांधी उद्यान पार्क में दो अलग-अलग शिफ्ट में चार-चार गार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है। इसमें से दो गार्ड गेट पर ड्यूटी देते है। तीसरे गार्ड की ड्यूटी दूसरे एंट्री गेट पर होती है। जबकि चौथा गार्ड समय-समय पर पार्क में साइकिल से गश्त करता रहता है। यह गार्ड कभी-कभी पार्क में आने वालों का आधार कार्ड खानापूर्ति के लिए चेक कर लेते हैं। वरना लोग ऐसे ही पार्क में बड़ा से बड़ा बैग लेकर घूलेआम घुस कर घूमते रहते हैं।
शोहदे बिगाड़ रहे माहौल
शहर के पार्कों का माहौल शोहदे लगातार बिगाड़ रहे है। मंगलवार को गांधी उद्यान में पूराने शहर के जावेद ने दो बच्चों की मां के साथ छेड़छाड़ के विरोध पर ब्लेड से हमला कर दिया था। इसमें महिला के गला और हाथ जख्मी हो गया था। इससे पहले भी गांधी उद्यान पार्क में रील बनाने को लेकर विवाद हुआ था। पुराने शहर के दो युवकों ने निर्वस्त्र होकर रील बनाकर वायरल की थी। इससे पहले कैंट के फूल बाग पार्क में एक युवती को पीटने की थी पार्क मेें घटना काफी चर्चित रही थी।
बता दें कैंट के बीआई बाजार से सदर बाजार स्थित जाने वाले मार्ड पर फूल बाग पार्क स्थित है। इस पार्क को गांधी उद्यान पार्क के नाम से भी जाना जाता है। इस पार्क में भी हजारों की संख्या में लोग आते है। लेकिन इस पार्क में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं है। जबकि इस पार्क को कैंट बोर्ड संचालित कराता है। नहीं है नोटिस बार्ड
शहर भर के पार्क में हजारों लोग घूमने आते हैं। लेकिन किसी भी पार्क में नोटिस बार्ड नहीं है। ताकि पार्क में आने वाले लोगों को आपातकाल स्थिति में इमरजेंसी कॉलिंग नंबर के जरिए मदद मांग सके। गांधी उद्यान पार्क गेट पर एक इमरजेंसी कॉलिंग बूूथ बना हुआ है। इस बूथ की मदद से कोई थी रेड बटन दबाकर पुलिस से मदद मांग सकता है। गेट पर बने बूथ के जरिए दैनिक जागरण आईनेक्ट टीम ने कॉल की। इस दौरान रेड बटन दबाते ही कॉल पुलिस को कनेक्ट हो गई।
शहर भर के पार्कों में सुरक्षा को और भी बढ़ाया जाएगा। पार्क में महिला सिपाहियों के साथ ही एंटी रोमियों और मिशन शक्ति के तहत फोर्स को लगाया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस की गश्त भी बढ़ाई जाएगी।
अनुराग आर्य, एसएसपी