सेंटर बने कॉलेजों में एग्जाम के समय पाई गई हैं गड़बडि़यां

हमेशा विवादित रहने वाले कॉलेजज को बनाया गया सेल्फ सेंटर

>

BAREILLY: एग्जाम वक्त कॉलेजेज में होने वाली गड़बड़ी शायद आरयू रोकना ही नहीं चाहता है। तभी तो उसने एक बार फिर उन डिग्री कॉलेजेज को एग्जाम सेंटर बना दिया जो दागी रहे हैं। दरअसल आरयू ऐसा कुछ कॉलेजेज को उपकृत करने के लिए बार-बार उन्हें एग्जाम सेंटर बना रहा है, जबकि इन कॉलेजेज में एग्जाम के समय न केवल गड़बड़ी पाई जाती है बल्कि स्टूडेंट्स भी बेकाबू होकर हंगामे पर उतर आते हैं। आरयू ने बीबीए और बीसीए एग्जाम के लिए सेंटर की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें हमेशा से ही विवादित रहने वाले कॉलेजेज का नाम सामने आया है। ऐसे कॉलेज न केवल सेल्फ सेंटर हैं बल्कि दूसरे कॉलेजेज का भी उनको सेंटर बनाया गया है।

1 जुलाई से सेमेस्टर एग्जाम

बीबीए और बीसीए के एग्जाम्स जुलाई में कंडक्ट किए जाएंगे। बीबीए का एग्जाम 1 जुलाई से 23 जुलाई तक कंडक्ट होगा तो बीसीए का एग्जाम 1 जुलाई से 16 जुलाई तक कंडक्ट होगा। आरयू ने वेडनसडे को ही एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी की। बरेली में बीबीए और बीसीए के 16 कॉलेजेज हैं। इनके लिए 9 सेंटर्स बनाए गए हैं। जिनमें तीन कॉलेजेज को सेल्फ सेंटर के अलावा दूसरे कॉलेजेज का सेंटर बनाया गया है। बाकी 6 कॉलेजेज सेल्फ सेंटर हैं।

दागियों को किया उपकृत

सेंटर की लिस्ट पर गौर करें तो आरयू की मंशा साफ जाहिर होता है कि उसने कुछ कॉलेजेज को फायदा पहुंचाने की कोशिश की है। इनमें दो कॉलेजेज ऐसे हैं जो गड़बडि़यों के लिए विवादित हैं। बावजूद इनको सेल्फ सेंटर बनाया गया है। वहीं आरयू का एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट का अपना अलग ही तर्क है। विभाग के अनुसार यह कॉलेज पहले से ही सेंटर बनते आए हैं। वहीं इनमें छात्र संख्या ज्यादा होने की वजह इनका सेंटर दूसरे कॉलेज में नहीं डाला सकता है। इसके चलते उन्हें सेंटर बनाया गया है। जबकि बरेली कॉलेज हमेशा से ही सेल्फ सेंटर रहा है। लास्ट ईयर से इसमें दूसरे कॉलेज का सेंटर बनाना बंद कर दिया गया है। महाराजा अग्रसेन में लोटस, एक्मे, लाल बहादुर शास्त्री और महाराजा अग्रसेन के स्टूडेंट्स का सेंटर बनाया गया है। खुसरो कॉलेज में एएनए, उत्कर्ष और खुसरो कॉलेज के स्टूडेंट्स का सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा सिरसा कॉलेज और जमुना प्रसाद कॉलेज को भी सेल्फ सेंटर बनाया गया है।

Posted By: Inextlive