तहसील दिवस में अबसेंट रहने वाले ऑफिसर्स पर होगी कार्रवाई
- 15 अधिकारी रहे तहसील दिवस में अबसेंट
- सभी की रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी BAREILLY: चुनाव खत्म होने के बाद अधिकारी भी बेपरवाह हो गए हैं। शायद यही वजह है कि मीरगंज में तहसील दिवस पर अलग-अलग विभाग के क्भ् अधिकारी नहीं पहुंचे। इस पर डीएम अभिषेक प्रकाश सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। तहसील दिवस में न पहुंचने वाले अधिकारियों में एसपी आरए, जिला उद्योग के जनरल मैनेजर, डूडा के डीओ, डीएचओ व अन्य रहे। डीएम ने विलेज वाइज इकॉनोमी रजिस्टर तैयार कर पूअर व हैंडीकेप्ड लोगों को योजनाओं से जोड़ने पर बल दिया है। पिछड़े कामों को जल्द किया जाए पूराचुनाव के चलते सभी काम रुके हुए थे। पब्लिक को इसके चलते काफी प्राब्लम हो रही थी। चुनाव खत्म होते ही मीरगंज में पहला तहसील दिवस आयोजित किया गया। मीरगंज के अलावा नवाबगंज में भी तहसील दिवस आयोजित हुआ। मीरगंज में डीएम ने सभी अधिकारियों को टाइम से सभी पेंडिंग काम को जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त आदेश अधिकारियों को दिए। यही नहीं चुनाव के चलते जिन डिपार्टमेंट के काम पिछड़ गए हैं उन्हें भी जल्द पूरा किए जाए। एक प्रार्थी द्वारा राशन न मिलने की शिकायत पर कोटेदार की जॉच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कानून व्यवस्था से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुये संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायतों का समय पर निपटाने का आदेश दिया है।