सिडनी में मिला सदमा और टूट गया ख्वाब
- गली-मोहल्ले और ऑफिसों में छाई रही क्रिकेट की दीवानगी
- भारत की हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों के जश्न मनाने का सपना टूटा >BAREILLY: लगतार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब देख चुके क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया की हार के साथ झटका लग गया। थर्सडे को सुबह शुरू हुए मैच के साथ ही लोग टीवी के सामने चिपक गए। सड़कों और मार्केट में नजर आने वाली भीड़ और उनमें जोश देखने लायक था। गवर्नमेंट, प्राइवेट ऑफिस, हॉस्टल, होटल हर जगह क्रिकेट मैच का लाइव देखने वालों का जमावड़ा लगा रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम कहें या फिर देश भक्ति का जब्बा मैच खत्म होने तक भारत की जीत की आस क्रिकेट प्रेमी लगाए रहे। फाइनली मैच का जो नतीजा निकल कर सामने आया उसने क्रिकेट प्रेमियों को भी निराशा हुई। बस क्रिकेट का रहा फीवरक्रिकेट मैच का लाइव देखने के लिए सैटेलाइट बस स्टेशन पर सबसे अधिक भीड़ रही। गंतव्य पर जाना भूल कर पैसेंजर्स क्रिकेट का स्कोर पता करने में व्यस्त दिखे। क्रिकेट का फीवर लोगों के सिर इस कदर चढ़ा कि, बैंक, हॉस्पिटल, नगर निगम के कर्मचारी भी गुट बनाकर मैच का आंनद लिया। यहीं नहीं कर्मचारियों और स्टूडेंट्स ने कोई न कोई बहाना कर ऑफिस व स्कूल भी बंक कर दिया था। गली-मोहल्लों हर जगह बस क्रिकेट ही चर्चा रही। टीवी ही नहीं पल-पल का स्कोर जानने के लिए नेट और स्मार्ट मोबाइल का भी लोगों ने खूब सहारा लिया होटल और रेस्टोरेंट ने भी भारत के जीत का जश्न मनाने की पूरी तैयारी कर रखी थी।
सोशल साइट पर भी भारत की जीत का सपना देख रहे क्रिकेट प्रेमियों को उस वक्त खासा निराशा हुई। जब तमाम एफर्ड के बाद भी भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला जीत नहीं सका। भारत की हार के बाद सोशल साइट पर भी लोगों ने जमकर कमेंट किया। पिछले मैचों में भारत के परफॉर्मेस को देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों को भारत की हार पर विश्वास नहीं हो रहा था। भारतीय प्लेयर्स ने कहां चूके मैच के दौरान और खत्म होने के बाद चर्चा का विषय बना रहा।