निजी हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज, फ्राइडे को भेजे गए 5 सैंपल

BAREILLY:

बरेली में मौत का खौफ बन चुकी स्वाइन फ्लू बीमारी से मरने वालों की तादाद थमने का नाम नहीं ले रही। जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर फ्राइडे को दो और जिंदगी खत्म हो गई। मढ़ीनाथ की रहने वाली एक महिला और देवरनियां निवासी एक आदमी फ्राइडे को इस बीमारी के चलते मौत के मुंह में चले गए। महिला का बरेली के ही एक निजी हॉस्पिटल में वेडनसडे को इलाज चल रहा था। वहीं आदमी भोजीपुरा स्थित एक मेडिकल कॉलेज में कई दिन से एडमिट था। शुरू में डॉक्टर्स ने इस आदमी को टॉयफाइड से पीडि़त बताया था। लेकिन बाद में पीजीआई भेजे गए सैंपल में इस आदमी व मढ़ीनाथ निवासी महिला की रिपोर्ट में एचक्एनक् वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई थी। वहीं फ्राइडे को बरेली से कुल भ् सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू मरीजों के सैंपल जांच के लिए पीजीआई भेजे गए हैं। इनमें से ब् सैंपल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से और एक निजी हॉस्पिटल से लिया गया।

Posted By: Inextlive