दो महिलाओं में मिला स्वाइन फ्लू
BAREILLY:
बरेली में स्वाइन फ्लू बीमारी की चपेट में दो महिलाएं भी आ गई हैं। वेडनसडे को इन दोनों महिलाओं की पीजीआई से आई सैंपल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई। दोनों महिलाओं में एक प्रेग्नेंट है, जिसका इलाज डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के स्वाइन फ्लू वार्ड में चल रहा है। जबकि दूसरी महिला का इलाज शहर के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। वेडनसडे को मिली जांच रिपोर्ट के बाद बरेली में ख्फ् से ज्यादा लोगों में एचक्एनक् वायरस मिलने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं वेडनसडे को दो महिलाओं समेत तीन लोगों के सैंपल जांच के लिए पीजीआई भेजे गए है। दोनों ही महिलाएं राजेन्द्र नगर एरिया की है। जिनमें से एक डॉक्टर है। वहीं तीसरा मरीज उधम सिंह नगर एरिया का है। आदमखोर कुत्तों का आतंक -लाही काटते समय वृद्धा पर टूट पड़ा कुत्तों का झुंड, ग्रामीणों ने बचायाबहेड़ी/छंगाटांडा: खेत में लाही काट रही एक वृद्धा पर आदमखोर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने महिला की जान बचाई।
कई दिनों से नहीं किया था हमलाआदमखोर कुत्ते कुछ दिनों तक शांत रहे। इसके साथ ही उन्हें पकड़ने का चला अभियान ठंडा पड़ गया। अब एक बार फिर हमला शुरू हो गया है। बहेड़ी कताई मिल रोड के समीप हरहरपुर उर्फ डूंडा शुमाली गांव में एक खेत पर लाही काट रही भ्भ् वर्षीय वृद्धा अनीसा पत्नी रईस अहमद पर एक दर्जन कुत्तों ने हमला बोल दिया। उनकी चीख सुनकर आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर कुत्तों को दौड़ा लिया। हमले में बुरी तरह घायल वृद्धा को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।