-इस बार बच्चों के लिए स्पेशल कार्टून कैरेक्टर बेस्ड राखियां मार्केट में आई

-मार्केट स्पेशल मिठाइयों और गिफ्ट पैक्स से पूरी तरह सज चुका है

- रक्षाबंधन के मौके पर करीब 1.25 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

BAREILLY: रक्षाबंधन सेलीब्रेशन के लिए भाई-बहनों के साथ बरेली का मार्केट भी सजकर तैयार हो गया है। बहनों को तो इस ऑकेजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। मार्केट भी बहनों को निराश करने के मूड में नहीं लग रहा है, क्योंकि इस बार बच्चों के लिए स्पेशल कार्टून कैरेक्टर बेस्ड राखियों से बाजार गुलजार है। शॉपकीपर्स की मानें तो सिटी में इस बार रक्षाबंधन पर करीब ख्भ् लाखरुपए का कारोबार होने की संभावना है। इसके अलावा मार्केट में स्पेशल मिठाइयों और गिफ्ट पैक्स से पूरी तरह सज चुका है।

एक से बढ़कर एक राखियां

शहर का मार्केट रंगबिरंगी डिजायनर राखियों से गुलजार हो गया है। शहर के हर गली, मोहल्ले, नुक्कड़ और चौराहों पर राखियों से सजी शॉप्स पर कस्टमर्स की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। मार्केट में मौजूद का‌र्ड्स और गिफ्ट लोगों को खूब अट्रैक्ट कर रहे हैं। इसमें धागा, स्टोन, पेपर फ्लॉवर और नग जड़ी राखियां ख् से 800 रुपए तक की रेंज में हैं। राखियों की कई वैराइटी में बच्चों के लिए खास काटूर्न कैरेक्टर बेस्ड राखियां जैसे डोरेमॉन, छोटा भीम, स्पाइडर मैन, गणेश, वीर हनुमान व अन्य की खूब डिमांड हो रही है। यह क्0 से सौ रुपए की रेंज में मौजूद हैं।

कुछ मीठा हो जाए

रक्षाबंधन के खास मौके पर कुछ मीठा हो जाए। इसके लिए शहर की स्वीट शॉप्स ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। शॉपकीपर्स की मानें तो बरेलियंस अब हेल्थ कॉन्सस हो गए हैं, इसलिए शहर की ज्यादातर स्वीट शॉप्स ने सुगरफ्री स्वीट्स बनाई हैं, ताकि खास मौके पर रिश्तों समेत हेल्थ की भी मिठास बरकरार रहे। इसमें अंजीर कटरोल, काजू बर्फी, मेवा लड्डू, काजू केक, समेत सुगरफ्री घेवर, फेनी और सेंवइयां भी अवलेबल हैं। इनकी प्राइस ब्भ्0 रुपए से ख् हजार रुपए तक है।

गिफ्ट पैक्स भी हैं रेडी

शॉपकीपर्स बरेलियंस की च्वॉइस को अच्छे से जान चुके हैं। रक्षाबंधन के मौके को खास बनाने के लिए गिफ्ट पैकेट तैयार किए हैं। गिफ्ट पैकेट्स में राखी, चॉकलेट, चंदन, रोली, मिठाई की कई वैराइटी संजोई गई हैं। इन पैकेट्स की प्राइस म्00 से क्ख् सौ रुपए तक में हैं। इसके अलावा जूस के पैक्स में फ्रूट जूस, कोल्डड्रिंक्स, मिल्क सेक, काजू सेक, मैंगो सेक समेत कई वैराइटी के स्पेशल जूस कलेक्शन किए हैं।

क्.ख्भ् करोड़ का होगा कारोबार

रक्षाबंधन के मौके पर कस्टमर्स के रिस्पॅान्स को देखकर शॉपकीपर्स काफी खुश हैं। इन दिनों सिटी के सिविल लाइंस, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, बड़ा बाजार स्थित राखी शॉप्स पर भीड़ उमड़ रही है। होल सेलर जगदीश की मानें तो पिछले साल की एवरेज में इस साल राखी का अच्छा बिजनेस होने की उम्मीद है। केवल राखियों की सेल ही करीब ख्भ् लाख तक होगी। वहीं इस मौके पर मंहगी मिठाइयों समेत चॉकलेट्स भी जमकर खरीददारी की संभावना है। स्वीट शॉप ओनर रोहित के अनुसार करीब क् करोड़ से अधिक की बिक्री की संभावना है।

- रक्षाबंधन के मौके पर राखियों, मिठाइयों और चॉकलेट की डिमांड अभी से शुरू हो गई है। लोग नए कलेक्शन को ज्यादा पंसद कर रहे हैं। बच्चों के लिए खास कार्टून कैरेक्टर की डिमांड हो रही है।

रोहित खंडेलवाल, स्वीट शॉप ओनर

Posted By: Inextlive