चार जिंदगियां निगल गया, हादसों का संडे
बरेली(ब्यूरो)। जिले में रविवार को अलग-अलग हादसों में दो दोस्तों समेत तीन लोग काल के गाल में समा गए। पहला हादसा बरेली के मीरगंज व धनेटा के बीच कुलछा के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। दूसरा हादसा सिरौली थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें साइकिल सवार किसान को कार चालक ने टक्कर मार दी। वहीं चार अप्रैल को हादसे में घायल युवक ने सेटर्डे को देर रात दो बजे अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर उनके परिवारों में कोहराम मच गया।
हादसा-1
टैंकर ने रौंदा, मौके पर तोड़ा दम
थाना बारादरी के गुलजार नगर निवासी 18 वर्षीय शानू पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल रविवार को थाना क्षेत्र के ही मोहल्ला लाला बेगम जगतपुर निवासी 15 वर्षीय दीपक पुत्र प्रेमशंकर के साथ रामपुर जिले के खमरिया गांव में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान मीरगंज-धनेटा के बीच कुलछा के पास उनकी बाइक में तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। इस दौरान उधर से गुजर रहे राहगीरों के पांव जहां के तहां थम गए। वे दौडक़र वहां पहुंचे। लेकिन, तब तक दोनों मित्र अपनी जान गंवा चुके थे। सूचना पर पुलिस भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई। उन्होंने परिजनों को सूचना दी तो वे भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। इससे वहां पर कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।
हादसे में मृतक शानू के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। वह अपने चाचा के साथ रहता था और दूध की डेयरी चलाकर अपना गुजारा करता था। रविवार को हादसे में मौत के बाद उसके चाचा ने बताया कि उन्होंने शानू से अपने साथ चलने के लिए कहा था। लेकिन, वह नहीं माना और अपने दोस्त के साथ बाइक से जाने की बात कहकर चल आया। उनके अनुसार उन्हें नहीं मालूम था कि वह अंतिम बार शानू से बात कर रहे हैं। घर खर्च में हाथ बंटाता था दीपक
हादसे का शिकार हुए दीपक के मौसा धर्मपाल ने बताया कि वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता को अकेले घर का खर्च चलाने में परेशानी होती थी तो वह आइस्क्रीम बेचकर परिवार के पालन-पोषण में उनका हाथ बंटाता था। जैसे ही दीपक की मौत की सूचना मिली तो उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
हादसा-2
कार की टक्कर साइकिल सवार किसान की मौत
सिरौली: शाहबाद मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार कार चालक ने साइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। परिजन उपचार के लिए रामनगर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से बरेली के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मोहल्ला मुगलान निवासी 70 वर्षीय मोहम्मद वेग रविवार को साइकिल से शाहपुर अपने खेत पर गए थे। खेत से वापस लौटते समय शाहबाद मार्ग पर तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। आरोपी चालक कार अपनी रिश्तेदारी में खड़ी कर फरार हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी सक्तावत सिंह मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को उपचार के लिए रामनगर अस्पताल भेजा। जहां से बरेली के लिए रेफर कर दिया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कस्बे से कार को कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
-----------
हादसा-3
हादसे में घायल युवक की मौत
बरेली: रुद्रपुर अंतर्गत थाना सुभाषनगर के गांव महेशपुर ठकुरान निवासी उदलराम पुत्र लाखनराम बीती चार अप्रैल को साइकिल से बाजार जा रहा था। इस दौरान उसे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया था। तब से उसका उपचार बरेली के जिला अस्पताल में चल रहा था। शनिवार की देर रात करीब दो बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।