- एलएलबी के सेंटर की लिस्ट में फिलहाल नहीं है बीसीबी

- आरयू ने बीसीबी के स्टूडेंट्स का फॉर्म नहीं किया असेप्ट

BAREILLY: बरेली कॉलेज के एलएलबी स्टूडेंट्स के एग्जाम पर सस्पेंस बरकरार है। आरयू ने क्0 जनवरी से शुरू होने वाली एलएलबी के एग्जाम्स के लिए सेंटर की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन उसमें बरेली कॉलेज का नाम शामिल नहीं है। बीसीबी ने इस बार आरयू से निर्धारित एग्जाम फीस से आधी फीस स्टूडेंट्स से वसूली। जिसके बाद आरयू ने बीसीबी के एलएलबी स्टूडेंट्स का एग्जाम फॉर्म असेप्ट करने से मना कर दिया। इसी के बाद से बीसीबी के स्टूडेंट्स के एग्जाम कंडक्ट कराने पर संशय बना हुआ है। हालांकि, आरयू और बीसीबी के बीच कोई विकल्प निकालने के लिए वार्ता चल रही है।

सेंटर से बीसीबी का नाम गायब

आरयू ने एलएलबी एग्जाम के लिए जो क्क् सेंटर की लिस्ट जारी की है उसमें बरेली कॉलेज का नाम नहीं है। हालांकि आरयू कुछ और सेंटर्स के इजाफे की बात कह रहा है। आरयू की मानें तो यह सेल्फ फाइनेंस कॉलेजेज की लिस्ट है। लेकिन बीसीबी के एलएलबी के स्टूडेंट्स के एग्जाम को लेकर संशय अभी तक बना हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पहली ही लिस्ट में बीसीबी का नाम नहीं है। बीसीबी के स्टूडेंट्स का एग्जाम बीसीबी में ही होता है। ऐसे में सेंटर डिक्लेयर करने में देरी करना कई सवाल खड़ा करता है।

कैसे वसूली जाए फीस

बीसीबी ने एलएलबी स्टूडेंट्स से ख्00 रुपए का एग्जाम फॉर्म भरवाया। जब यूनिवर्सिटी ने लिस्ट को वैरीफाई कर वसूले गए शुल्क से मिलान कराया तो हकीकत सामने आई। आरयू ने कॉलेज को आधी फीस वसूले जाने की बात कहकर फॉर्म रिसिव करने से मना कर दिया। आरयू ने साफ लहजे में कह दिया कि पूरी फीस जमा करें तभी असेप्ट किए जाएंगे। इससे बीसीबी के सामने प्रॉब्लम खड़ी हो गई है। बाकी की फीस स्टूडेंट्स से कैसे वसूलें।

जवाब देने से बच रहे हैं सभी

इस पूरे मसले पर जिम्मेदार जवाब देने से बचते फिर रहे हैं। बीसीबी के कर्मचारियों का साफ कहना है कि उनसे फॉर्म असेप्ट नहीं किया गया। इसलिए अभी तक बीसीबी के सेंटर की घोषणा नहीं की गई। सोर्सेज की मानें तो इसको लेकर बीसीबी और आरयू के बीच वार्ता चल रही है। बाकी की फीस किस तरह से वसूला जाए इस पर सहमति बनने के बाद ही बीसीबी के सेंटर का ऐलान किया जाएगा। आरयू के डिप्टी रजिस्ट्रार, एग्जामिनेशन वीएन सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने इस प्रकरण के बारे में कोई जानकारी होने से ही साफ इंकार कर दिया।

Posted By: Inextlive