BAREILLY:

बरेली से स्वाइन फ्लू बीमारी की दहशत कम नहीं हो रही। सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू बीमारी के सैंपल लिए जाने का सिलसिला जारी है। ट्यूजडे को बरेली से एच1एन1 वायरस के तीन सस्पेक्टेड सैंपल पीजीआई जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें आईवीआरआई के दो सैंपल है, जिनमें एक गार्ड व एक बस ड्राइवर का है। जबकि तीसरा सैंपल एक मीडियाकर्मी का है। वहीं ट्यूजडे को पीजीआई से तीन सैंपल रिपोर्ट मिली। तीनों ही रिपोर्ट एच1एन1 निगेटिव रही।

दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस में चोरों का आतंक

BAREILLY:

चोरों ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मुसाफिरों को लूट लिया। मंडे रात दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस में चोरों ने स्लीपर कोच एस-7 में मुसाफिरों का बैग चुरा लिया। कोच की बर्थ 43 व 45 में वाइफ संग सफर कर रहे फैजाबाद निवासी इंद्रसेन यादव व बर्थ 41 व 46 में सफर कर रहे मृदुल श्रीवास्तव का सामान रामपुर स्टेशन के पास से गायब हो गया। सामान चोरी होने से मुसाफिरों ने शोर मचाया। ट्रेन के बरेली जंक्शन उतरने पर मुसाफिरों ने कैश, बैग, एटीएम व कपड़े चोरी होने की तहरीर दी।

एक दिन और बढ़ी एक्स्ट्रा बसों का शेड्यूल

BAREILLY:

होली स्पेशल बसों का शेड्यूल एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। परिवहन निगम के आरएम एसके शर्मा ने इस संबंध में एक निर्देश ट्यूजडे को जारी कर दिया। अब एक्स्ट्रा बसों का संचालन क्क् मार्च तक किया जाएगा। जो कि, पहले क्0 मार्च था। दिल्ली, मथुरा, आगरा, शाहजहांपुर सहित अन्य रूट्स पर एक्स्ट्रा बसों का संचालन किया जा रहा है। यह निर्णय पैसेंजर्स की होने वाली भीड़ को देखते हुए लिया गया है।

Posted By: Inextlive