-कर्मियों को बंधक बनाकर 47 हजार रुपये लूटे

-शटर के ताले तोड़ कर घुसे विरोध पर कर्मियों को पीटा

सेंथल : सुरक्षित माने जाने वाले रेलवे स्टेशन के समीप बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया। हथियारों से लैस लुटेरों ने कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा। तिजोरी की लॉक तोड़कर उसमें रखे 47 हजार रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

छह की संख्या में आए थे बदमाश

बरेली शहर निवासी आशुतोष अग्रवाल का कस्बे में स्टेशन पास जीत फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। संडे रात पेट्रोल पंप पर छह की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। पंप पर मौजूद कर्मी खेमकरन निवासी ग्राम सदरपुर और कृष्ण पाल ग्राम देवरनिया जागीर सो रहे थे। दोनों ने शटर में बाहर से ताले डाल दिए और खुद पीछे की खिड़की से अंदर गए थे।

शटर का ताला तोड़कर घुसे अंदर

लुटेरे शटर के ताले तोड़कर अंदर आ गए। जबतक कर्मी कुछ समझ पाते बदमाशों ने तमंचा सटा दिया। एक ने तिजोरी की चाबी मांगी, न देने पर कर्मी को जमकर पीटा। इसके बाद तिजोरी का लाक तोड़ दिया और उसमें रखे 47 हजार रुपये लूट लिए। कर्मियों से मोबाइल भी छीनकर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद दोनों कर्मियों पुलिस को घटना की सूचना दी। मंडे सुबह छह बजे पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। सूचना पाकर पंप मालिक आशुतोष अग्रवाल भी आ गए। पेट्रालपंप संचालक ने पुलिस को तहरीर दी। इसके अलावा लूट की सूचना पुलिस अधीक्षक को भी दी।

घटना संदिग्ध लग रही है। मामला नौकरों के बीच का ही लग रहा है। घटना की जांच की जा रही है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

अमर सिंह, एसओ, हाफिजगंज

Posted By: Inextlive