शील चौराहा पर एसआई के बेटे ने की फायरिंग
रिटायर्ड सीओ के बेटे पर फायरिंग करने का आरोप
पब्लिक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले > BAREILLY: शील चौराहा पर एसआई के बेटे ने रिटायर सीओ के बेटे पर पर फायरिंग कर दी। दो राउंड फायरिंग करने पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग करने वाला युवक कंट्रोल रूम में अटैच दरोगा का बेटा है और जिस पर फायरिंग हुई वह रिटायर्ड सीओ का बेटा बताया जा रहा है। विभाग से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस समझौते में लगी हुई है। दो राउंड फायर किएरोहन चौधरी, गुलाबनगर में रहता है। उसके पिता का नाम केडी चौधरी है। केडी चौधरी रिटायर्ड सीओ बताए जा रहे हैं। कुछ महीने पहले डीडीपुरम में रोहन का कंट्रोल रूम में तैनात एसआई परवेज खां के बेटे मदनान खां से झगड़ा हुआ था। मंडे शाम को रोहन बाइक से शील चौराहा के पास से जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मदनान अपने साथी नवनीत के साथ पहुंच गया। मदनान ने रोहित पर तमंचे से दो राउंड फायर कर दिया।
पुलिस मामला दबाना चाह रहीमौके पर पहुंची पुलिस उसे चौराहा पर बने बूथ पर ले गई। वहां भीड़ इकट्ठा हो गई तो पुलिस मदनान को थाना लेकर पहुंच गई। यहां पर भी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला विभाग से जुड़ा होने के चलते पुलिस समझौता कराने के प्रयास में जुट गई है। वहीं एसएचओ का कहना है कि पुलिस परिवार से कोई लेना देना ही नहीं है और कानूनी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
फायरिंग का मामला संज्ञान में है। कानूनी प्रक्रिया के तहत ही कार्रवाई की जाएगी। राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली