BAREILLY: बच्चों के लिए फ्राइडे कुछ खास रहा, क्योंकि अमूमन पब्लिक स्कूलों ने फ्राइडे को समर वेकेशन अनाउंस करते हुए छुट्टियां कर दी हैं। हालांकि फ्राइडे को छुट्टियां करते वक्त स्कूलों में स्टूडेंट्स को स्पेशल हॉलीडे होमवर्क भी दिया गया। अब ढेड महीेने के समर ब्रेक के बाद स्कूल जुलाई में खुलेंगे। इस दौरान कई स्कूल जैसे विद्या भवन पब्लिक स्कूल, जीआरएम, बीबीएल आदि एक सप्ताह से क्भ् दिन तक का समर कैंप ऑर्गनाइज करा रहे हैं। जो अगले हफ्ते से ही शुरू होंगे। हालांकि बुडरो, सेंट मारिया, बिशप कोनराड, एसआर इंटरनेशनल व अन्य स्कूलों ने क्0वीं व क्ख्वीं क्लास के लिए एक्स्ट्रा क्लासेस शुरू की हैं, जो फ्क् मई तक चलेंगी। इसके अलावा कुछ स्कूलों में अभी क्लासेस चल रही हैं, ये सेटरडे या फिर ख्0 मई से पहले ही समर वेकेशन अनाउंस कर देंगे। जबकि यूपी बोर्ड स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां ख्0 मई से शुरू होंगी।

Posted By: Inextlive