60 दिनों तक मौज करेंगे टीचर्स
- समर वैकेशंस में कर दी गई थी कटौती
- टीचर्स एसोसिएशन ने किया विरोध BAREILLY: आरयू के टीचर्स पहले की ही तरह फिर म्0 दिनों तक मौज करेंगे। यूनिवर्सिटी ने स्टेट गवर्नमेंट के निर्देशों के खिलाफ जाते हुए टीचर्स के समर वैकेशंस में बढ़ोतरी कर दी है। स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से जारी फर्स्ट यूनिवर्सिटी स्टैट्यूट में इस बार टीचर्स का समर वैकेशंस कम कर दिया था, जिसको लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने कड़ा विरोध भी जताया था। उन्होंने समर वैकेशंस की व्यवस्था पहले जैसे ही रखने की मांग की थी, जिस पर आरयू के वीसी ने अपनी मुहर लगा दी थी। ब्ख् दिन का कर दिया था समर वैकेशंसस्टेट गवर्नमेंट ने सभी यूनिवर्सिटी के लिए एक कॉमन गाइडलाइंस जारी किया था। यह पूरी तरह से यूजीसी के निर्देशों पर बेस्ड है। इस फर्स्ट यूनिवर्सिटी स्टैट्यूट में बड़े पैमाने पर टीचर्स के लिए एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज दी गई हैं। इसके साथ ही टीचर्स के समर वैकेशंस में भी कटौती की गई है। म्0 दिन के समर वैकेशंस के बजाय ब्ख् दिन की छुट्टियां कर दी गई हैं। आरयू ने इसको फॉलो करते हुए एकेडमिक कैलेंडर में बदलाव भी कर दिया था। यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक कैलेंडर में इसी सेशन से टीचर्स के समर वैकेशन की नई डेट डिक्लेयर कर दी थी, जो ब्ख् दिनों की थी।
डेट में फिर किया बदलाव नए स्टैट्यूट के अनुसार यूनिवर्सिटी ने समर वैकेशंस को ब्ख् दिनों का करते हुए ख्8 मई से 8 जुलाई तक अवकाश की घोषणा कर दी थी, लेकिन डिग्री कॉलेजेज का टीचर्स एसोसिशन इसके विरोध में उतर आया। उन्होंने अवकाश पहले जैसे ही रखने की मांग की थी। उन्होंने दबाव भी बनाया, जिसके चलते आरयू ने म्0 दिनों का समर वैकेशंस कर दिया। अब समर वैकेशन ख्ख् मई से ख्क् जुलाई तक कर दिया गया है।