बूंदे देंगी बरेलिंयस को राहत
- उमस भरी गर्मी से मंडे को बेहाल रहे लोग
- जून फर्स्ट वीक के बाद हो सकती है बारिश BAREILLY: अब तक चढ़ते पारे और चिलचिलाती धूप से परेशान बरेलियंस को अब उमस का सितम झेलना पड़ रहा है। मंडे को भले ही पारे ने अपना मीटर थोड़ा डाउन कर लिया पर मौसम में हो रही उमस से लोगों के जमकर पसीने छूटे। वहीं सूरज का सितम तो रोज की ही तरह जारी रहा। वेदर एक्सपर्ट की मानें तो इस तरह की चिपचिपी गर्मी से लोगों को कुछ दिन और दो चार होना पड़ेगा। इसके बाद सिटी में बारिश होने की संभावना है। वेदर एक्सपर्ट के अनुसार जून फर्स्ट वीक के बाद बारिश हो सकती है। बूंदों से बरेलियंस को गर्मी से कुछ निजात मिलेगी। मंडे को सिटी का मैक्सिमम टेम्प्रेचर फ्म्.ब् डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेम्प्रेचर ख्भ्.म् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गर्मी से मिलेगी निजातवेदर एक्सपर्ट का मानना है कि मानसून फ् जुलाई से स्टार्ट होता है, लेकिन मानसून स्टार्ट होने से पहले ब् जून के बाद बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पूरे जून में क्भ्0-क्80 मिमी के बीच बारिश हो सकती है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। हालांकि थोड़ी बहुत उमस भी बनी रहेगी। मंडे को पश्चिम उत्तर की ओर से हवा का रुख रहा, जिसकी स्पीड 9.8 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई।
अगले कुछ दिनों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके पहले लोगों को उमस भरी गर्मी फेस करनी पड़ेगी। -डॉ। एचएस कुशवाहा, वेदर एक्सपर्ट