नौकरी छूटने से परेशान बुजुर्ग ने दी जान
प्रेमनगर में पंखे से लटककर किया सुसाइड
BAREILLY: प्रेमनगर में एक बुजुर्ग ने पंखे से लटककर जान दे दी। सुसाइड की वजह डिप्रेशन बतायी जा रही है। वह रबर फैक्ट्री में सुपरवाइजर थे और फैक्ट्री बंद होने के बाद से परेशान चल रहे थे। रात में अंधेरा होने के चलते पुलिस ने सुबह बॉडी को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रबर फैक्ट्री में थे सुपरवाइजरभ्7 वर्षीय भवानी प्रसाद बीडीए कॉलोनी प्रेमनगर में अपनी पत्नी गीता के साथ रहते थे। उनका बेटा शिवम गुड़गांव में इंजीनियर है और बेटी रिया दिल्ली में जॉब करती है। भवानी प्रसाद फतेहगंज पश्चिमी में रबर फैक्ट्री में सुपरवाइजर थे। फैक्ट्री के बंद होने के बाद से वह काफी परेशान चल रहे थे। किसी तरह उन्होंने दोनों बच्चों को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाया था। वेडनसडे रात में भवानी ने फ्लैट की ऊपरी मंजिल पर पंखे से लटककर जान दे दी।
रात क् बजे पता चलारात के करीब क् बजे पत्नी को सुसाइड को पता चला तो उन्होंने रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना दी। रात में पुलिस पहुंची लेकिन अंधेरा होने के चलते बॉडी को नहीं उतारा गया। उसके बाद सुबह पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटे शिवम ने बताया कि उनकी दो दिन पहले ही पिता से बात हुई थी, तब वह ठीक थे। उन्हें सुसाइड के असली कारणों का नहीं पता लेकिन हो सकता है कि जॉब जाने से परेशान होने के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया हो। वहीं इंस्पेक्टर प्रेमनगर अशोक कुमार सिंह का कहना है कि भवानी ने डिप्रेशन के चलते सुसाइड किया है। रात में अंधेरा होने के चलते सुबह पोस्टमार्टम के लिए बॉडी भेजी गई।