Student ने किया suicide
Depression में था शास्त्री नगर में खान मार्केट एरिया में दृगपाल सोलंकी अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। वह पुलिस डिपार्टमेंट में हैं। इन दिनों शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात है। प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक दृगपाल सोलंकी का सबसे छोटा बेटा 20 वर्षीय हृदयेश इनवर्टिस यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा है। इन दिनों उसका सेमेस्टर एग्जाम चल रहा था। ट्यूजडे को हृदयेश ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग का फिजिक्स का फस्र्ट पेपर दिया। हृदयेश का पेपर खराब हो गया। इस वजह से वह काफी डिप्रेशन में था। ट्यूजडे रात खाना खा कर घर के सारे लोग सोने चले गए। वेडनेसडे सुबह हृदयेश बहुत देर तक सोता रहा। तो घर वालों ने खिड़की से झांक कर अंदर का नजारा देखा। हृदयेश पंखे से धोती के सहारे फांसी पर लटका हुआ था।Suicide note मिला
घर का दरवाजा तोड़कर हृदयेश की डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया। हृदयेश के स्टडी टेबल पर बीटेक का फिजिक्स फस्र्ट पेपर, एडमिट कार्ड और एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट पर लिखा है कि किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है। पुलिस ने एग्जाम का पेपर, एडमिट कार्ड और सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया।