बेरोजगारी से परेशान होकर किया सुसाइड
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
जॉब छूटने से डिप्रेशन में आ गए थे BAREILLY: वेडनसडे सुबह घर से निकले उत्तमजीत सिंह के देर शाम वापस ना आने पर फैमली मेंबर्स परेशान हो गए। उन्होंने सभी संभावित जगहों पर छानबीन की , लेकिन उनका पता नहीं चला। थर्सडे सुबह उत्तमजीत की आत्महत्या की खबर सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों से शव की पहचान कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिनी बाईपास तिराहे के पास एकता पब्लिक स्कूल की सीढ़ी पर लाश के पास सुसाइड नोट मिला। पुलिस के मुताबिक उत्तमजीत ने नस काटकर और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। बेरोजगारी ने बना दिया बेसहारामूलरूप से सीतापुर के रहने वाले ब्ब् वर्षीय उत्तमजीत सिंह फैमिली के साथ मॉडल टाउन में रहते थे। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। बेटा बीटेक और बेटी क्लास सिक्स्थ में है। उत्तम ऊषा कंपनी में सेल्समैन का काम करते थे। टारगेट पूरा ना कर पाने की वजह से करीब म् माह पहले उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था, जिससे उत्तम डिप्रेशन में आ गए थे।