पेमेंट न करने पर कुर्क होगी चीनी मिल
-नवाबगंज स्थित ओसवाल चीनी मिल प्रबंधन को कमिश्नर ने दी चेतावनी
-12 करोड़ रुपए भुगतान के लिए 12 जुलाई तक का दिया अल्टीमेटम NAWABGANJ: ओसवाल चीनी मिल ने सत्र ख्0क्ख्-क्फ् का ख्ब् करोड़ गन्ने का भुगतान नहीं किया है। कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मिल प्रबंधन को क्ख् जुलाई तक क्ख् करोड़ का भुगतान करने के आदेश दिए हैं। पेमेंट न करने पर उन्होंने मिल संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी है। मिल प्रबंधन में मचा हड़कंपओसवाल चीनी मिल पर गन्ना भुगतान के रूप में करोड़ों रुपए बकाया है, जिसका अभी तक भुगतान नहीं हो सका है। इसको लेकर केन कमिश्नर ने चीनी मिल को क्भ् मई ख्0क्फ् तक किसानों का भुगतान कराने के आदेश दिए थे। रुपए बकाया होने पर इसकी आरसी जारी कर दी गई थी। आरसी मिलने पर तहसील प्रशासन ने चीनी मिल के गोदामों में रखी साढ़े तेरह हजार कुंतल चीनी कुर्क कर नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। तीन सप्ताह पहले केन जीएम सुरेश शर्मा ने एक चेक तहसीलदार खालिद अंजुम को सौंपा था, लेकिन चेक बाउंस होने के कारण केन जीएम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिन्हें बाद में खाते में रुपये डालने के बाद छोड़ दिया गया था। अब इस मामले में कमिश्नर के.रविन्द्र नायक ने कड़ा रूख अपनाते हुए मिल प्रबंधन को क्ख् जुलाई तक क्ख् करोड़ ख्भ् लाख रुपए का भुगतान करने के आदेश दिए हैं। इससे मिल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।