-गैनी बाजार में पशु बेचकर घर लौट रहे थे, कार्रवाई को दी तहरीर

-घटना से फैली सनसनी, पुलिस जांच शुरू

BAREILLY : गैनी बाजार से पशु बेचकर घर लौट रहे दंपती से बाइक सवार बदमाशों संडे दिनदहाड़े साढ़े दस हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। पीडि़त पक्ष ने कार्रवाई को तहरीर दी है।

तमंचे के बल पर लूटा

गांव लोहारी थाना विशारतगंज के कल्लू पत्नी कमला के साथ संडे सुबह साइकिल से गैनी बाजार में पशु बेचने गए थे। बाजार में उन्होंने साढ़े दस हजार रुपए में पशु को बेचा। कल्लू एवं कमला ने बताया कि अलीगंज से निकलने के बाद आंवला रोड पर पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उन्होंने तमंचे के बल पर जेब में रखे साढ़े दस हजार रुपए और कमला के कानों से सोने के कुंडल छीन लिए।

एक बदमाश को पहचाना

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दंपती के साथ मारपीट भी की। सड़क किनारे खेत में पशुओं को चरा रहे ग्रामीण दौड़े तो लुटेरे भाग गए। कमला देवी ने बताया कि जब वह बाजार में पशु बेच रहे थे, तभी से लुटेरे उनके पीछे लगे थे।

------------------

मामले की जांच की जा रही है। पीडि़त पक्ष की ओर से तहरीर मिल गई है। आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

राजेश यादव, थानाध्यक्ष, अलीगंज

Posted By: Inextlive