वासु के दिमागी हालत पर शक के चलते क्राइम ब्रांच दबाए रही केस

कई बार आरोपियों से की गई पूछताछ

>

BAREILLY: सिटी का चर्चित सुधा मर्डर केस क् महीने पहले ही खुल गया था। क्राइम ब्रांच ने जिन दोनों पड़ोसी आरोपियों की फोटो वासु को दिखाई थी उन्हें वासु ने एक महीने पहले ही पहचान लिया था। लेकिन क्राइम ब्रांच खुद क्रेडिट लेने और बयान पर विश्वास ना होने के चलते केस में खिचड़ी पकाती रही। क्राइम ब्रांच मान रही थी कि कहीं सिर में चोट के चलते वासु ने गलत पहचान तो नहीं की। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से कई बार पूछताछ भी की। क्राइम ब्रांच साइकॉलोजिस्ट व न्यूरोलॉजिस्ट की राय लेने में लगी रही। यही नहीं क्राइम बांच ने लोकल पुलिस से भी कोई बात शेयर नहीं की।

क्ख् फरवरी को हुअा सब क्लियर

क्ख् फरवरी को फोर्टिस हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन ने वासु को मेंटली फिट बताया। उसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी भाईयों को पकड़ लिया। पुलिस ने उन्हें दो दिन से हिरासत में ले रखा है लेकिन उनसे कुछ खास उगलवा नहीं पाई है। दोनों को ट्यूजडे दिल्ली ले जाया जाना था लेकिन सिटी में लॉ एंड ऑर्डर की प्रॉब्लम के चलते ऐसा नहीं हो सका। वेडनसडे को दोनों को वासु के सामने ले जाकर पेश किया जाएगा। क्राइम ब्रांच के द्वारा केस को दबाकर रखने पर पुलिस के आलाधिकारी भी हैरान है। पुलिस की जांच में इतना जरूर क्लियर हो गया है कि हत्या लूट के चलते नहीं बल्कि किन्हीं और कारणों से की गई है।

Posted By: Inextlive