सुसाइड ऑन रोड
सुभाषनगर के सिठौरा में मां से नाश्ते को लेकर हुई कहासुनी में मार ली गोली
पुलिस ने मृतक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की एफआईआर BAREILLY: सुभाषनगर में एक युवक ने नाश्ता में देरी होने की मामूली वजह से रोड पर जाकर गोली मारकर जान दे दी। नाश्ते में देरी की बात करने पर मां ने डांट लगाई थी। बेटे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। युवक ने तमंचे से खुद को गोली मारी । तमंचा कहां से आया इस बारे में परिजन कुछ भी बता पाने से साफ इनकार कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और तमंचे को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक महीने पहले छोड़ दिया कामख्क् वर्षीय श्याम गिरी उर्फ श्यामू सुभाषनगर के सिठौरा में रहता था। उसके परिवार में पिता रघुराज, मां चंद्रकली और तीन भाई रूप किशोर, नरेश और राकेश हैं। श्याम करीब एक महीने पहले तक बटलर प्लाजा में किसी दुकान पर काम करता था, लेकिन अब वह घर में खाली रहता था। उसके तीनों बड़े भाई भी प्राइवेट काम करते हैं। घर में खाली बैठने के चलते उसे घरवाले भी काम करने के लिए कहते रहते थे।
खून से लथपथ मिला भाई मंडे सुबह करीब साढ़े आठ बजे मां को नाश्ता बनाने में देरी हो गई। इस बात को लेकर श्याम ने नाराजगी जाहिर की तो मां ने डांट दिया। इसके बाद मां बिस्कुट लेने दुकान पर चली गई। इसी दौरान श्याम घर से बाहर निकला और करीब ख्0 मीटर की दूर बीच सड़क पर खुद की कनपटी पर तमंचे से गोली मार ली। गोली लगते ही उसका भेजा उड़ गया। आवाज सुनकर सो रहे भाई उठकर बाहर निकले, तो श्याम खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इससे पहले वो कुछ करते तब तक श्याम की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव और तमंचे को कब्जे में ले लिया। मां का रो-रोकर बुरा हालश्याम की मां चंद्रकली का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें क्या पता था कि नाश्ते में देरी की मामूली वजह से उनका बेटा इतना बड़ा कदम उठा लेगा। अब वह कह रही न जाने क्यों उसने बेटे को डांट लगाई। वह तो बेटे के लिए बिस्कुट भी लेने जा रही थी। वहीं भाइयों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि तमंचा कहां से आया। तमंचा श्याम ही कहीं से लाया था।
युवक ने मां से कहासुनी के बाद गोली मारकर जान दे दी। तमंचे को कब्जे में लेकर मृतक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जय प्रकाश, एसओ सुभाषनगर