आरयू में आ‌र्ट्स सब्जेक्ट्स में भी सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन लागू

डींस की मीटिंग में तैयार किया गया प्रपोजल

BAREILLY: बीए में अब तीन के बजाय दो ही पेपर के एग्जाम होंगे। बीए के कई ऐसे सब्जेक्ट्स हैं, जिनमें तीन-तीन पेपर का एग्जाम होता था। सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन लागू करने के तहत यह व्यवस्था बंद कर दी है। इसके साथ ही कई और महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इसकी पूरी इंफॉर्मेशन विस्तार से कॉलेजेज को भेज दी जाएगी, जिससे स्टूडेंट्स को सही से इंफॉर्मेशन मिल सके। वेडनसडे को आर्ट में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन लागू करने को लेकर डींस की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें नया प्रपोजल तैयार कर लिया गया है। इसे आरयू की प्रवेश समिति की मीटिंग में जल्द अप्रूव कर दिया जाएगा। इससे पहले साइंस और कॉमर्स में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन लागू कर दिया गया है।

कुछ महत्वपूर्ण बदलाव

आर्ट में कई सब्जेक्ट्स हैं। ऐसा माना जा रहा था कि बड़े पैमाने पर बदलाव किया जाएगा, लेकिन ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। कुछ इंपॉर्टेट बदलावों के तहत स्टूडेंट्स शिक्षा शास्त्र, दर्शन शास्त्र और मनोविज्ञान में से किसी एक सब्जेक्ट को ही सिलेक्ट कर सकते हैं। मैथ्स और स्टैटिसटिक्स में से भी किसी एक का चुन सकते हैं। इसके अलावा अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और इतिहास में से कोई दो सब्जेक्ट ही ले सकते हैं।

Posted By: Inextlive