जल्द बुझेगी सुभाष नगर की 'प्यास'
नए ओवरहेड टैंक में लगवाई गई मोटर, बिजली विभाग ने दिया कनेक्शन
जल निगम जल्द शुरू करेगा पानी की सप्लाई, 25 हजार आबादी को मिलेगा पानी BAREILLY:पिछले कुछ दिनों से पानी का संकट झेल रहे सुभाषनगर के लोगों को जल्द ही नए ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई की सौगात मिलेगी। करीब ब् महीने पहले से बनकर तैयार खड़े इस ओवरहेड टैंक के पंप हाउस में जलनिगम ने मोटर की फिटिंग का काम शुरू करा दिया। वहीं वेडनसडे को ही बिजली विभाग की ओर से ओवरहेड टैंक के पंप हाउस में बिजली का कनेक्शन भी लगा दिया गया है। हालंाकि जलनिगम की ओर से नगर निगम को यह ओवरहेड टैंक हैंडओवर नहीं किया गया है। लेकिन जलनिगम ने पानी की सप्लाई का ट्रायल कराने के बाद तीन दिन में ही ओवरहेड टैंक से रेगुलर सप्लाई का भरोसा दिया है। वेडनसडे को नगर आयुक्त ने इस ओवरहेड टैंक का मुआयना किया।
सुभाषनगर में बनेगा डलावघरसुभाषनगर में दौरे पर आए नगर आयुक्त ने वार्ड 8 व वार्ड ब्ख् में भी सफाई व्यवस्था देखी। पार्षद आलोक तायल के सुभाषनगर पुलिया के पास बने नाले की दीवार टूटने से जलभराव की समस्या बताई गई। जिससे एक्सीडेंट होने के खतरे की आशंका बन रहती है। नगर आयुक्त ने नाले की दीवार जल्द बनवाने और इसके ऊपर स्लैब डालकर ढकने के निर्देश दिए। साथ ही स्लैब के ऊपर ही डलावघर बनवाने के निर्देश दिए हैं। जिससे सड़कों पर डलने वाला कूड़ा डलावघर में जाए। इसके अलावा नगर आयुक्त ने वार्डो में फैली गंदगी पर नाराजगी जताने के साथ ही इसकी सफाई करवाने को कहा।