बरेली में ओवर लोड से हांफ से रहे सब स्टेशन, बिजली कटौती से पब्लिक हो रही परेशान
बरेली (ब्यूरो)। गर्मी खत्म होने के बाद भले ही सर्दी का मौसम आ गया हो, लेकिन बिजली कटौती से बरेलियंस को अभी भी निजात नहीं मिल पा रही है। बेहिसाब बिजली कटौती होने से लोगों को समस्या बनी हुई है। हालांकि गर्मी कम होने से कुछ राहत जरूर है। बिजली सप्लाई में कटौती होने से पानी के लिए भी लोग परेशान हो जाते हैं। वहीं अफसरों की मानें तो इस समय बिजली कटौती इसलिए हो रही है क्योंंिक कई एरिया में स्मार्ट सिटी का वर्क तो कहीं पेड़ों की कटाई छंटाई का काम भी हो रहा है। इसके अलावा एक बड़ा कारण यह है कि सिटी के सब स्टेशन्स भी ओवर लोड के चलते हांफ रहे हैं। इस कारण सप्लाई बार-बार ट्रिप हो रही है। यह ही कारण है कि रात को सप्लाई ट्रिपिंग की समस्या आ रही है।
ओवरलोड नहीं हुआ कम
अफसरों का कहना है कि गर्मी में शहर के सब स्टेशन ओवर अधिक चल रहे थे। अब सर्दी शुरू होने से राहत मिली है, लेकिन इनकी क्षमता बढ़ाई जानी है। इसका मेन कारण है कि जिन कंज्यूमर्स को उनके घरों में लोड के अनुसार कनेक्शन दिए गए थे, अब उन्होंने बगैर सूचना दिए लोड बढ़ा दिया है, लेकिन सबस स्टेशन की क्षमता वही है जो पहले थी। इसलिए ओवरलोड होकर सब स्टेशन ट्रिप हो जाता है। इसके लिए कंज्यूमर्स भी कम जिम्मेदार नहीं हैं।
शहर के कई ऐसे सब स्टेशन हैं जो अधिक ओवर लोड चल रहे हैँ वहां की क्षमता भी अब बढ़ाई जा रही है। जबकि कुछ नए बने सब स्टेशन शुरू होना बाकी है। इनके शुरू होने के बाद उस एरिया के कंज्यूमर्स को राहत मिलेगी। इसमें रामगंगा सब स्टेशन तो बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन अभी तक इनॉग्रेशन नहीं हुआ है। अफसरों का कहना है कि रामगंगा सब स्टेशन शुरू होने से पीलीभीत बाईपास रोड की कई कॉलोनियों की बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या दूर हो जाएगी। इसी तरह से अलग-अलग एरिया के सब स्टेशनों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। बनी रही समस्या
शहर के कई उपकेंद्र पर काम होने के चलते फ्राइडे को सेटेलाइट, किला और सिविल लाइंस इलाके में चार से पांच घंटा तक बिजली कटौती की गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में रात के साथ दिन में भी ट्रिपिंग होने से दिक्कत हुई। रात को बिजली ट्रिपिंग की समस्या सबसे अधिक पुराना शहर, किला, हरूनगला सहित सुभाषनगर एरिया में हुई।
चौपुला एरिया में भी कटौती
शहर में फ्राइडे को भी बिजली कटौती खूब हुई। मिशन कंपाउंड उपकेंद्र से जुड़े चौपुला फीडर के साथ कुतुबखाना उपकेंद्र से जुड़े अस्पताल फीडर पर 11 केवी की लाइन पर अनुरक्षण और स्मार्ट सिटी के तहत कराए गए काम को लेकर सुबह 10 से लेकर दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिसके चलते 4 घंटे तक हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाहदाना के 11 केवी पोषक सेटेलाइट और सिंधु नगर पर सुबह 9 से 12 बजे तक का शटडाउन स्मार्ट सिटी के काम को लेकर लिया गया।
शाहजहांपुर रोड, मालियों की पुलिया, कटरा चांद खां, खुर्रम गौटिया, आजाद नगर राम वाटिका के इलाके प्रभावित हुए। वहीं किला उपकेंद्र का फीडर नंबर तीन पर भी चार से पांच घंटे बिजली सप्लाई बंद होने से 1500 से अधिक उपभोक्ता परेशान हुए। इसके अलावा सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, महानगर, सीबीगंज और हरुनगला के साथ कैंट और नकटिया इलाके में रात के साथ दिन में भी ट्रिपिंग की गई।
बोले बरेलियंस
अब तो सर्दी भी शुरू होने लगी है। बिजली खपत भी घटने लगी है, लेकिन अभी तक कटौती बरकरार है। फ्राइडे को भी शहर में खूब कटौती की गई।
काव्यांश
बिजली कटौती से लोगों को निजात मिलनी चाहिए, जो कि नहीं मिल पा रही है। इससे परेशानी हो रही है। अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए।
अब्दुल फहद
लोगों के लिए बिजली कटौती से आज भी निजात नहीं मिल पा रही है। अभी भी बेहिसाब कटौती ऐसे चल रही है, जैसे गर्मी में कटौती चलती थी।
दीक्षा
बिजली कटौती से निपटने के लिए अफसरों को प्लान करना चाहिए। इस तरह से बिजली कटौती होती रहेगी तो लोगों को समस्या से निजात नहीं मिलेगी।
विशाल