जादू और कठपुतली से सीखेंगे रंगमंच का हुनर
BAREILLY: दयादृष्टि रंगविनायक रंगमंडल बच्चों को जादू और कठपुतली के जरिए रंगमंच की बारीकियां सिखाएगा। वर्कशॉप क्9 मई से ब् जून तक विंडरमेयर में ऑर्गनाइज होगी। इसमें 7 से क्ब् वर्ष के बच्चे नॉमिनेशन कर सकते हैं। वर्कशॉप में पार्टीसिपेट करने के लिए क्9 मई से ब् जून तक विंडरमेयर या दयादृष्टि के ऑफिस से फॉर्म डिस्ट्रिब्यूट लिए जा सकते हैं। सिलेक्टेड चिल्ड्रेन को फ् घंटे रंगमंच की विभिन्न विधाओं और टीम वर्क के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। वर्कशॉप में बच्चों को यह हुनर, चीफ ट्रेनर गुड़गांव के मनीष जोशी सिखाएंगे। वर्कशॉप समापन के अवसर पर बच्चों द्वारा तैयार किए गए नाटक का मंचन लास्ट डे विंडरमेयर में किया जाएगा। यह जानकारी दयादृष्टि की सीईओ शिखा सिंह ने दी।