स्टूडेंट्स ज्यादा इवनिंग क्लासेज ही सहारा
- बीसीबी के प्रिंसिपल ने शासन को लेटर लिखा
- कैंपस में इवनिंग क्लासेज कंडक्ट किए जाने की मांगी अनुमति BAREILLY: बरेली कॉलेज में स्टूडेंट्स के भारी दबाव को देखते हुए अब इवनिंग क्लासेज का सहारा लेने का मन बनाया है। हालांकि वह खुद इस संबंध में डिसिजन नहीं ले सकता। इसलिए कॉलेज ने शासन को लेटर लिखकर इवनिंग क्लासेज ओपन किए जाने की मांग की है। बीसीबी आरयू का सबसे बड़ा कॉलेज है। यूजी व पीजी के सबसे ज्यादा कोर्सेज यहीं पर कंडक्ट किए जाते हैं। जिनमें सीटें भी बाकी कॉलेजेज से ज्यादा हैं। ऐसे में सैकड़ों स्टूडेंट्स की निगाहें इसी कॉलेज पर टिकी होती हैं। जिसको देखते हुए कॉलेज ने इवनिंग क्लासेज कंडक्ट कराए जाने को लेकर शासन से गुहार लगाई है। सीटें कम स्टूडेंट्स हजारोंबीसीबी में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीलिब, बीबीए, बीसीए, एमएससी, एमए, एमकॉम और एलएलबी समेत कई डिप्लोमा कोर्सेज कंडक्ट किए जाते हैं। कॉलेज के रेगुलर कोर्सेज में ख्भ्,000 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। जो किसी भी कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या से कहीं ज्यादा है। कॉलेज में स्टूडेंट्स के दबाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूजी के रेगुलर कोर्सेज में ब्,ब्80 सीटें के लिए करीब ख्0 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के आवेदन आते हैं। यही नहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स की सख्या तो भ्0,000 को भी पार कर जाती है। ऐसे में कॉलेज के उपर एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स का काफी दबाव रहता है।
पहले होते थे कंडक्ट काफी समय पहले कॉलेजेज में इवनिंग क्लासेज कंडक्ट किए जाने की व्यवस्था थी। जिसे बाद में बद कर दी गई। तब से इवनिंग क्लासेज कंडक्ट किए जाने की मांग उठती रही है। इस बार प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने खुद ही इस क्रम में पहल की है। उन्होंने शासन को लेटर लिखा है। जिसके माध्यम पूरी यथा स्थिति से अवगत कराया है। साथ ही कैंपस में इवनिंग कोर्सेज कंडक्ट किए जाने की अनुमति भी मांगी है। अब यह शासन के पाले में है कि यहां पर इवनिंग क्लासेज कंडक्ट किए जाएं की नहीं।