बरेली कॉलेज गेट पर स्टूडेंट्स में खूब चले डंडे, पुलिस बनी तमाशबीन
बरेली (ब्यूरो)। एक बार फिर से बरेली कॉलेज का पूर्वी गेट अखाड़ा बन गया। गेट के बाहर फोटो स्टेट कराने को लेकर हुई मामूली कहासुनी में जमकर लाठी-डंडे चले। स्टूडेंट्स में हो रही मारपीट के दौरान अन्य लोगों व स्टूडेंट्स के साथ ही पुलिस भी तमाशबीन बनी मारपीट देखती रही। मौके पर पहुंची पीआरवी के पुलिसकर्मियों ने लाठी-डंडे चलाने वालों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
तीन रुपए के लिए मारपीट
बता दें कि प्रेमनगर का रहने वाला राय यादव ने बरेली कॉलेज पूर्वी गेट पर फोटो स्टेट का फड़ लगा लिया है। गेट के बाहर ही एक टेबल पर फोटो स्टेट मशीन और प्रिंटर रख हुआ है। वहां वह फोटो स्टेट के साथ ही डॉक्यूमेंट भी स्कैन करता है। फ्राईडे की दोपहर करीब 2:45 बजे खुर्रम गौटिया का रहने वाला अमित मिश्रा नाम का युवक फोटो स्टेट कराने पहुंचा था। जहां एक कागज की फोटो स्टेट कराने पर राय ने पांच रुपए मांगे। अमित मिश्रा ने दो रुपए देने की बात कही थी। इसी को लेकर हुई कहासुनी हुई, जिसमें देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों ही ओर से जम कर लाठी डंडे चले। इस दौरान कुर्ती और स्टूल भी एक दूसरे को फेंककर मारे गए।
वीडियो हुई वायरल
मारपीट के दौरान कॉलेज और आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। तमाशा देखने वालों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ ही पुलिस भी तमाशबीन बनी रही। दोनों पक्षों में हो रही मारपीट को वहां मौजूद लोगों ने अपने अपने से वीडियो बना ली, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में पुलिस भी दिखाई दे रही है।
कॉलेज गेट पर हो रही मारपीट के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी। मारपीट देखकर आसपास के मौजूद लोगों ने पुलिस से मारपीट करने वाले आरोपितों को पकडऩे और कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन मौके पर मौजूद दोनों पुलिसकर्मियों ने स्पष्ट कह दिया कि हम पर भी हमला हो सकता है। जब तक और फोर्स नहीं आता है। वह मारपीट करने वालों के पास नहीं जाएंगे।
पांच को पकड़ा
खुलेआम हो रही मारपीट को देखकर किसी ने डायल 112 घटना की जानकारी दे दी। सूचना पर कुछ ही देर में पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने मारपीट करने वाले पांच को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपितों को हिरासत में लेकर बारादरी ले गई। जहां पुलिस ने पूछताछ के बाद कुछ देर में तीन युवकों को छोड़ दिया। जबकि दोनों आरोपित देर रात तक थाने में बैठे रहे। दोनों में समझौते का प्रयास जारी रहा।
बता दें कि बरेली कॉलेज गेट पर अवैध तरीके से फड़ लगाकर बैठने वाले छात्र-छात्रों से फोटो स्टेट और प्रिंटर से प्रिंट निकालने के मनमाने पैसे वसूल करते है। इसको लेकर आए दिन छात्रों में विवाद होता है। पहले भी हुई थी मारपीट
बता दें कि कुछ दिन पहले भी बरेली कॉलेज गेट पर पैसों को लेकर ही मारपीट हुई थी। इस दौरान फड़ लगाने वाले चार पांच लोगों ने मिलकर एक युवक को बुरी तरह पीट दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था। इस दौरान भी मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ थी। बाद में दोनों पक्षों में हंगामा हो गया था। कुछ लोगों में फोटो स्टेट कराने को लेकर मारपीट हुई है। मारपीट करने वालों को पकड़ कर लाया गया है। दोनों पक्षों में से किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अमित कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर बारादरी
विवाद में बीच-बचाव करने वाले पर ही हमला
बरेली : क्रिकेट मैच में दो पक्षों के विवाद में बीच-बचाव करना युवक को महंगा पड़ गया। आरोपितों ने युवक को पीटकर कर अधमरा कर दिया और भाग खड़े हुए। तीसरे दिन उसे होश आया। सिटी स्कैन रिपोर्ट में दिमाग में खून के थक्के की बात सामने आई। शिकायती पत्र पर पांच आरोपितों कामरान, आसिफ, परवेज, मोंटी व जोंटी के विरुद्ध बारादरी पुलिस ने बलवा, जानलेवा हमला व धमकी की धारा में प्राथमिकी लिख ली है। एजाजनगर गौटिया निवासी सलमा बी के अनुसार, 30 दिसंबर को बेटा आदिल क्रिकेट मैच देखने चुकंदर वाले बाग गया था। मैच के दौरान कामरान व नदीम एवं अन्य लोगों के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई। बेटे ने बीच-बचाव शुरू किया तो आरोपित एकजुट हो गए और बेटे पर ही हमलावर हो गए। सूचना पर पहुंचे, बेटे को जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे आला हजरत अस्पताल रेफर कर दिया गया। जांच में गंभीर चोटें सामने आईं। इधर, आरोपित लगातार धमकी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी लिखकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।