Bareilly:करीब एक महीने तक शांत पड़े रहे स्कूल्स ट्यूजडे को नन्हे-मुन्ने बच्चों की टोलियों से गुलजार हुए. ट्यूजडे को विंटर वैकेशंस खत्म हुईं तो स्टूडेंट्स ने नए साल के पहले दिन स्कूल जाने का पूरी तरह से वेल्कम किया. ठंड से राहत देने के लिए स्कूल की टाइमिंग बेशक सुबह 10 बजे की थी पर इस समय तक भी तेज कोहरा छाया रहा जो धीरे-धीरे सूरज निकलने पर छंटता गया. वहीं लंबी छुट्टियों के बाद जब स्टूडेंट्स पुराने फ्रेंड्स से मिले तो स्कूल के रिक्शे से लेकर क्लास रूम तक का नाजारा ही कुछ और रहा. होता भी क्यों नहीं फ्रेंड्स से इतने दिनों से गपशप जो नहीं हुई थी. अच्छी-खासी ठंड के बीच स्टूडेंट्स के लिए दिन वॉर्म रहा.


खूब हुई गपशपजब स्कूल में काफी दिनों बाद फ्रेंड्स का ग्रुप मिला तो मस्ती होनी तो लाजमी ही थी। क्लास में जैसे ही खाली समय मिला तो दोस्तों में जमकर गपशप भी हुई। किसी ने न्यू ईयर पार्टी की मस्ती शेयर की तो कोई अपने विंटर टूर के बारें में बात कर रहा था। क्लास में आने वाली टीचर्स का भी पहला सवाल यही था कि बच्चों ने वेकेशंस में क्या-क्या किया। जो दोस्त न्यू ईयर विश नहीं कर पाए थे, उन्होंने बिलेटेड विशेज भी शेयर कीं। कॉलेज कैंटीन में तो जैसे बहार सी आ गई थी। पहले दिन ही बंद कराए गए कॉलेज
विंटर वेकेशंस के बाद स्कूल-कॉलेज खुलने पर पहले दिन ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सिटी के तकरीबन 15 इंटर कॉलेज में जाकर उन्हें बंद करवाया। छात्रनेता बहेड़ी में छात्रों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने की साथ प्रदर्शन कर रहे थे। स्टूडेंट्स ने जीआईसी, बरेली इंटर कॉलेज, बिशप मंडल, डीएवी, एसवी इंटर कॉलेज, खालसा कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, एमबी इंटर कॉलेज, गुलाबराय, जीआरएम, तिलक इंटर कॉलेज, विष्णु इंटर कॉलेज, गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने डीआईजी को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। डीआईजी ने उन्हें जांच कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर दुष्यंत गौड़, सुमित गुर्जर आदि मौजूद रहे। शुरू हुई पढ़ाई, अब कोर्स की चिंताढेर सारी छुट्टियों के बाद ट्यूजडे से एक बार फिर पढ़ाई का दौर शुरू हो गया। आखिर लास्ट टर्म का कोर्स भी तो पूरा होना है। हालांकि, ज्यादातर क्लासेज में तो विंटर ब्रेक्स का होमवर्क ही चेक किया गया। किसी ने प्रोजेक्ट वर्क सब्मिट किया तो कहीं चैप्टर की रीडिंग शुरू हो गई। इतना ही नहीं पहले ही दिन क्लास टेस्ट का सिलेबस भी स्टूडेंट्स को दे दिया गया, ताकि वह इसी के मुताबिक अपना यह सेशन प्लान कर सकें।

Posted By: Inextlive