कैलकुलेटर छीनने पर स्टूडेंट्स ने किया हंगामा
- एमकॉम के एग्जाम में कैलकुलेटर यूज करना है अलाउ
- टीचर द्वारा कैलकुलेटर छीनने पर स्टूडेंट्स ने किया विरोध > BAREILLY: एग्जाम कंडक्ट कराने की तैयारी को लेकर कॉलेजेजे किस तरह से अंजान हैं इसकी नजीर एक बार फिर देखने को मिली। एमएससी केमेस्ट्री में दो आंसरशीट यूज करने का मामला कॉलेज को पता नहीं था। जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने हंगामा भी किया था। ट्यूजडे को बीसीबी में ही एमकॉम के एग्जाम में स्टूडेंट्स से कैलकुलेटर छीनने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। स्टूडेंट्स टीचर्स की इस कार्रवाई के विरोध में उतर आए। एग्जाम के दौरान ही बखेड़ा खड़ा हो गया। फिर कॉलेज ने आरयू से इस संबंध में जानकारी मांगी। आरयू ने परमीशन दिया फिर स्टूडेंट्स को कैलकुलेटर वापस किए गए। लंबे होते हैं कैलकुलेशंसट्यूजडे को सुबह की पाली में एमकॉम फर्स्ट ईयर का स्टैटीस्टिक्स एनेलाइसिस का एग्जाम था। इसमें कैलकुलेशंस के कई सवाल आते हैं। कैलकुलेशंस भी काफी लेंदी होते हैं। इस एग्जाम के लिए आरयू ने कैलकुलेटर अलाउ कर रखा है। सुबह एग्जाम शुरू होने के बाद बीसीबी के बीबीए डिपार्टमेंट के क्ख्फ् नम्बर रूम में एक टीचर ने सभी स्टूडेंट्स से कैलकुलेटर जब्त करा लिए। इसके बाद स्टूडेंट्स विरोध प्रदर्शन करने लगे। फैज मोहम्मद समेत कई स्टूडेंट्स ने टीचर्स को बताया कि उन्हें कैलकुलेटर अलाउ है, लेकिन टीचर नहीं माने। इस पर वे अपने सीट से खड़े होकर हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख टीचर ने आरयू से इस संबंध में जानकारी मांगी। आरयू ने भी कैलकुलेटर यूज करने की बात कही। इसके बाद टीचर ने सभी स्टूडेंट्स को कैलकुलेटर वापस किए। फैज मोहम्मद ने बताया कि इसके चलते उनका काफी टाइम नष्ट हुआ। इससे पहले उन्हें आंसरशीट एग्जाम शुरू होने पर दी गई। जिससे उसपर इंफॉर्मेशन फिल करने में काफी टाइम वेस्ट हुआ। जबकि एग्जाम शुरू होने से पहले उन्हें आंसरशीट देनी चाहिए थी। स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम में बोनस मार्क्स दिए जाने की मांग की है।