कैंपस के महासंग्राम में कैंडीडेट्स के भाग्य क ा फैसला होने में मजह दो दिन ही रह गए हैं. कैंडीडेट्स पूरे दम-खम के साथ कैंपेनिंग में जुटे हैं. वहीं वोटर्स भी उन्हें हर कसौटी पर परख रहे हैं.
By: Inextlive
Updated Date: Sun, 04 Nov 2012 02:09 PM (IST)
Well equipped lab से जीतकैंपस के प्रोफे शनल कोर्सेस की लैब्स वेल इक्विप्ड होनी चाहिए। ताकि स्टूडेंट्स बेहतर प्रेक्टिकल नॉलेज ले सकें। स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के दौरान जो भी कैंडीडेट अपने इलेक्शन एजेंडा में इसे प्रमुखता से उठाएगा, मैं अपना वोट उसे ही दूंगी।-अशफाक अहमद, एमसीए स्टूडेंट, आरयू माहौल सुधारने पर मिलेगा वोटकॉलेज में सबसे ज्यादा जरूरी है कि यहां की अराजकता दूर हो और माहौल पढ़ाई के अनुसार हो। जो भी कैंडीडेट अपने इलेक्शन एजेंडे में कॉलेज के माहौल को सुधारने और गल्र्स के लिए जीसीआर की सुविधाएं जुटाने के लिए तत्पर दिखेगा, मैं अपना वोट उसे ही दूंगी।-मोहित, बीए स्टूडेंट, बीसीबी
Posted By: Inextlive