कहां है वो लीडर्स
छत्रपाल ने बीटेक के स्टूडेंट के तौर पर महामंत्री पद का चुनाव जीता। इसके बाद से ही उन्होंने मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स में एंट्री करने के लिए पांव पसारने शुरू कर दिए। एबीवीपी से चुनाव जीतने के बाद उन्होंने बीएसपी ज्वॉइन की पर विधानसभा टिकट कटने के बाद उन्होंने क ांग्रेस से नाता जोड़ लिया। पर जब कांग्रेस में भी उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो एक बार फिर पार्टी बदलकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दावा किया बीटेक स्टूडेंट की एकेडमिक्स प्रॉब्लम्स, एनिमल साइंस और प्लांट साइंस को लाइफ साइंस से एप्रूवल और बैरियर लगवाया था।