- प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स रजिस्ट्रार को अपने साथ ले गए कॉलेज

- रजिस्ट्रार ने फीस की डिटेल्स नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए

BAREILLY: कॉलेजेज की मनमानी फीस वसूली के विरोध में खुसरो कॉलेज के स्टूडेंट्स और एबीवीपी के मेंबर्स ने वेडनसडे को आरयू में एक बार फिर प्रदर्शन किया। इससे पहले वे लगातार दो दिनों तक प्रदर्शन और घेराव करते रहे। लेकिन कोई हल ना निकलने पर उन्होंने वेडनसडे को भी वीसी और रजिस्ट्रार का घेराव किया। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद रजिस्ट्रार खुसरो कॉलेज में जाने को मजबूर हुए। हालांकि कॉलेज में उनको कुछ खास कमियां देखने को नहीं मिली। लेकिन उन्होंने जिन मदों में कॉलेज फीस वसूल रहा है उनको कैंपस में डिस्पले करने के निर्देश दिए।

दो घंटे तक किया प्रदर्शन

पहले कॉलेज के स्टूडेंट्स और एबीवीपी के मेंबर्स प्रदर्शन करते हुए एडम ब्लॉक पहुंचे। वहां पर ना वीसी मौजूद थे ना रजिस्ट्रार। वे केमेस्ट्री इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में ऑर्गनाइज हो रहे सेमिनार में थे। इस पर सभी डिपार्टमेंट के गेट पर धरना देते हुए बैठ गए। एबीवीपी के सुमित गुर्जर, यशवंत सिंह, भूपेंद्र कुर्मी, शशिकांत सिंह, हिमांशु गंगवार, वीरेंद्र समेत कई मेंबर्स ने प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए दो घंटे तक प्रदर्शन किया। पहले रजिस्ट्रार उनकी मांगों को सुनने आए। लेकिन दोनों पक्षों के बीच कोई बात नहीं बनी।

रजिस्ट्रार को अपने साथ ले गए कॉलेज

रजिस्ट्रार के जाने के थोड़ी देर बाद वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन भी पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक स्टूडेंट्स से वार्ता की। स्टूडेंट्स ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म के बहाने कॉलेज स्टूडेंट्स से जबरन ढाई हजार रुपए तक वसूल रहा है। रजिस्ट्रार ने रसीद समेत अन्य सबूत पेश करने पर कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने तत्काल कॉलेज की जांच कराने की मांग की। इस पर रजिस्ट्रार स्टूडेंट्स संग खुसरो कॉलेज पहुंचे। उन्होंने वहां पर कोई खास कमियां तो नहीं मिलीं, लेकिन फीस की डिटेल्स को लेकर वहां पर कुछ भी स्पष्ट नहीं था। ऐसे में उन्होंने कॉलेज मैनेजमेंट को डिस्पले बोर्ड पर फीस को लेकर नोटिस लगाने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive