मिड सेम एग्जाम का स्टूडेंट्स ने किया बहिष्कार
- एमएससी केमेस्ट्री का चल रहा था मिड सेम एग्जाम
- स्टूडेंट्स ने कोर्स से बाहर से क्वेश्चंस पूछे जाने का किया विरोध BAREILLY: आरयू में थर्सडे को उस समय टीचर्स के सामने अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई, जब स्टूडेंट्स ने मिड सेम एग्जाम का बहिष्कार कर दिया। स्टूडेंट्स का आरोप था कि एग्जाम सिलेबस के अनुसार नहीं कराया जा रहा है। मिड सेम में जो कोर्स होना चाहिए उससे ज्यादा कोर्स के क्वेश्चंस पूछ लिए गए हैं। स्टूडेंट्स एग्जाम छोड़कर क्लास से बाहर चले गए। इस पर टीचर्स सकते में आ गए। स्टूडेंट्स ने एग्जाम में अपीयर होने से मना कर दिया। अब आरयू एग्जाम को दोबारा कंडक्ट कराने का मन बना रहा है। एमएससी केमेस्ट्री का है मामलाथर्सडे को आरयू में एमएससी केमेस्ट्री का मिड सेम एग्जाम कंडक्ट हो रहा था। एग्जाम जैसे ही शुरू हुआ उसके कुछ ही देर बाद स्टूडेंट्स के बीच हलचल पैदा हो गई। स्टूडेंट्स कॉपी लिखने के बजाय एक-दूसरे से बाते करने लगे। क्लास में शोर मचना शुरू हो गया। टीचर्स शांत कर रहे थे, लेकिन वे नहीं माने और क्लास छोड़कर बाहर चले गए। टीचर्स ने उन्हें लाख समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और एग्जाम का बहिष्कार कर दिया। वे क्लास छोड़कर गए तो वापस नहीं आए।
निर्धारित कोर्स से बाहर का आया
मिड सेम के लिए जो यूनिट्स आए, क्वेश्चंस उससे ज्यादा यूनिट्स से पूछ लिए गए थे। स्टूडेंट्स का विरोध इसी बात को लेकर था। स्टूडेंट्स ने बताया कि जब उन्हेंने कोर्स पढ़ा ही नहीं तो एग्जाम क्यों दे। करीब दो दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स क्लास छोड़कर चले गए। सभी ने डॉ। एसके पांडेय से कंप्लेन भी की। उन्होंने बताया कि मैटर आरयू एडमिनिस्ट्रेशन को अवगत करा दिया गया है। एग्जाम दोबारा कंडक्ट कराया जा सकता है।