Bareilly: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के बीएससी एग्जाम में आउट ऑफ सिलेबस क्वेश्चंस पूछे जाने पर बरेली कॉलेज में स्टूडेंट्स ने हंगामा किया. स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि दो क्वेश्चंस कोर्स के बाहर से पूछे गए हैं. वहीं इससे पहले क्वेश्चन पेपर 15 मिनट देरी से मिला था. उस पर भी स्टूडेंट्स भड़क गए थे. हालांकि बाद में कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स को 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया.


10 marks के दो questionसेकेंड मीटिंग में बीएससी सेकेंड ईयर का एग्जाम हुआ। स्टूडेंट सतवीर, अंबुज ने आरोप लगाया कि एग्जाम में 10-10 माक्र्स के दो क्वेश्चंस कोर्स के बाहर से आए थे। इस पर उन्होंने परीक्षा अधीक्षक का घेराव किया। उनके समर्थन में एबीवीपी के सुमित समेत दूसरे मेंबर्स भी आ गए। परीक्षा अधीक्षक अंजुम आदिल ने स्टूडेंट्स से एप्लिकेशन लिखकर डिपार्टमेंट से फॉरवर्ड कराने को कहा। ताकि यूनिवर्सिटी को कार्रवाई के लिए भेजा सके।

Posted By: Inextlive